पुलवामा में भारतीय सेना ने निपटाए 3 जैश आतंकी, 'मानवाधिकारों' के लिए UN के सामने गिड़गिड़ाए PAK PM इमरान खान

05 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
भारतीय सेना ने घाटी में ढेर किए 3 जैश के आतंकी, बौखलाए Pak प्रधानमंत्री इमरान खान

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच चल रही एक मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक मूल रूप से पाकिस्तान का भी है। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असला भी बरामद किया है।

भारतीय सेना और आतंकियों के बीच पिछले कुछ समय से कश्मीर क्षेत्र में भारी मुठभेड़ चल रही है। छोटे-बड़े एनकाउंटरों में लगातार घाटी में अराजकता फैलाने वाले आतंकी मारे जा रहे हैं। हाल ही में ऐसे ही एक बड़े एनकाउंटर में भारतीय सेना को एक भारी सफलता हाथ लगी है।

रिपोर्ट की मानें तो बुधवार (5 जनवरी, 2021) की सुबह लगभग 8:30 बजे पुलवामा के चंदगाम में चल रहा एक भीषण एनकाउंटर सफल रहा। पूरे घटनाक्रम में 2 पाकिस्तानी संदिग्धों समेत कुल 3 आतंकी ढेर हो गए। ये लोग आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं।


आतंकियों के पास से सेना ने एक एके-47 सीरीज़ की राइफल और 2 M-4 कार्बाइन समेत गोला-बारूद भी बरामद किया है। घाटी में आतंकियों पर सेना का एक्शन खासा तेज़ी से चल रहा है, मंगलवार को भी कुलगाम में दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए थे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

कश्मीर में लंबे समय से चल रहे एनकाउंटरों में पाकिस्तानी आतंकी भी मारे जा रहे हैं और इसे लेकर पड़ोसी मुल्क भी खासा चिंतित प्रतीत होता है। हाल ही में पाकिस्तान के बहुचर्चित अखबार डॉन में छपी एक खबर से पाकिस्तानी प्रशासन की चिंता साफ दिखी जिसमें यह बताया गया था कि वर्ष 2021 में भारतीय सेना ने कश्मीर में अराजकता फैलाने वाले 200 से अधिक उपद्रवियों को मार गिराया।

हाल ही में एनकाउंटर को लेकर पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आजम इमरान खान ने भी ट्वीट करते हुए आतंकियों के प्रति चिंता ज़ाहिर की।

इमरान ने लिखा:

“कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह की UNSC की प्रतिबद्धता पूरी नहीं हुई है क्योंकि हिंदुत्ववादी मोदी सरकार ने UNSC के प्रस्तावों, कानूनों और चौथे जिनेवा कन्वेंशन सहित अंतरराष्ट्रीय नियमावली का बेशर्मी से उल्लंघन किया है। ये लोग भारतीय अधिकृत कश्मीर (IIOJK) की स्थिति और जनसांख्यिकी को बदलने के प्रयास कर रहे हैं।”


आगे इमरान ने UN से भारत के विरुद्ध कारवाई की माँग करते हुए लिखा:

“अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र को IIOJK में भारत के अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों पर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि कश्मीरी भारतीय कब्ज़े और उत्पीड़न को अस्वीकार करते हैं और निरंतर विरोध कर रहे हैं।”

भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को ढेर करने पर पाकिस्तानी मीडिया और प्रधानमंत्री तक की इस प्रकार की बौखलाहट साफ इनके आतंकी समर्थक होने की ओर इशारा करती है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: