आमिर खान अपनी को-स्टार से कर रहे हैं तीसरी शादी? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

20 नवम्बर, 2021
सोशल मीडिया पर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा हो रही है

इसी साल अगस्त माह में बॉलीवुड कलाकार आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की घोषणा की थी। किरण राव आमिर की दूसरी पत्नी थी। अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद दिसंबर, 2005 में उन्होंने किरण राव से दूसरी शादी की थी।

अब सोशल मीडिया पर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर हैं। हालाँकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। आमिर और फातिमा को लोग पहले भी बधाइयाँ दे चुके हैं।

आमिर खान ने इसी साल दूसरी शादी टूटने की खबर देकर अपने फैन्स को हैरान कर दिया था, हालाँकि, तलाक की घोषणा के साथ आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव हमेशा अच्छी दोस्त रहेंगी। किरण खुद एक फिल्म निर्माता हैं और उन्होंने कभी खुद के करियर पर आमिर का ‘स्टारडम’ हावी नहीं होने दिया। दोनों का एक बेटा आजाद है।

अब इसी बीच, एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक सोशल मीडिया पर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार आमिर की अगली शादी को लेकर बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के मुताबिक, आमिर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ठीक बाद शादी करने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी आगामी फिल्म से किसी का ध्यान ना हटे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने के रास्ते में कोई विवाद या आलोचना नहीं आने देने की वजह से वह अभी अनाउंसमेंट नहीं कर रहे हैं। भले ही इस बात की भी प्रबल सम्भावनाएँ हैं कि आमिर खान ने अपनी फिल्म से पहले जानबूझकर ऐसी अफवाह को हवा दे दी हो। इतना ही नहीं, ऐसी भी भविष्यवाणी की जा रही है कि आमिर अपनी पिछली फिल्मों की किसी ‘को-स्टार’ से शादी करेंगे।

आपको याद दिला दें कि आमिर और किरण के अलग होने की घोषणा के एक दिन बाद ही दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। फैंस कयास लगा रहे हैं कि यही वो नाम है जिसकी वजह से आमिर ने किरण के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, दोनों की चुप्पी के बाद ये चर्चा थम गई थी।

दरअसल आज से कुछ साल पहले एक फ़िल्म आई थी जिसका नाम था दंगल। यह फ़िल्म पर्दे पर सुपरहिट रही थी। फिल्मे में आमिर खान ने दो रेसलर बेटियों के पिता का किरदार निभाया हैं जिनका नाम गीता-बबिता था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ़िल्म में गीता जैसा महत्वपूर्ण किरदार फ़ातिमा सना शेख ने ही निभाया था।

यही वह को-स्टार सना शेख हैं जिसके आमिर खान से तीसर शादी को लेकर चर्चा की जा रही है। हालाँकि दंगल फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने कहा था कि फ़ातिमा बिल्कुल मेरी बेटी की तरह है।

चर्चा के अनुसार फातिमा और आमिर बहुत करीब हैं। जहाँ आमिर उन्हें एक प्रोफेशनल के रूप में पसंद करते हैं, वही सना शेख आमिर को अपना गुरु मानती हैं। दोनों दंगल और बाद में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में साथ काम कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर और आमिर की तीसरी बीवी का आना तय है, लेकिन वो कौन होगी इससे पर्दा उठना अभी बाकी है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: