अलीगढ़ के शोशियापाड़ा और दुबे पड़ाव क्षेत्र में स्थित दो मंदिरों की मूर्तियाँ शुक्रवार (20-21 अगस्त, 2021) रात क्षतिग्रस्त कर दी गईं। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर लोगों के बीच तनाव और आक्रोश फैल गया। घटना को अंजाम देने वाले युवक के परिजन उसे मानसिक रोगी बता रहे हैं।
शहर के शोशियापाड़ा इलाके में गाँधीपार्क पुलिस चौकी के पास माँ काली व दुर्गा का मंदिर बना हुआ है। शुक्रवार देर रात एक युवक मन्दिर में घुसा और दोनों मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह जब वाल्मीकि बस्ती की महिलाएँ मंदिर में पूजा करने पहुँचीं तो देवी प्रतिमाओं को खंडित देख हैरान रह गईं।
जैसे ही मूर्तियाँ खंडित होने की सूचना क्षेत्र में फैली, वहाँ हंगामा खड़ा हो गया। कुछ ही देर में तमाम लोग एकत्रित हो गए और तनाव बढ़ना शुरू ही गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह, सीओ द्वितीय मोहसिन खान भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए।
पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को जल्द ही आरोपित की पकड़ने का आश्वासन देते हुए शांत कराया तथा आनन-फानन में नई मूर्तियाँ स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराई। शीशियापाड़ा में हरकत में आई पुलिस टीम ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया ही था कि तभी सूचना मिली कि कुछ दूरी पर स्थित दुबे पड़ाव तिराहा के शनिदेव मन्दिर में भी भगवान की प्रतिमा इसी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है।
एक और मन्दिर में हमले की सूचना से पुलिस के हाथ पाँव फूल गए और पुलिस ने वहाँ पहुँच कर भी किसी तरह वहाँ जमा आक्रोशित भीड़ को शांत किया और नई प्रतिमा स्थापित कराई गई। इसी बीच ज्ञात हुआ कि मन्दिर से लेकर सराय सुल्तानी, खिरनी गेट तक सड़क किनारे और गलियों में खड़ी करीब आधा दर्जन कारों के शीशे भी ईंट पत्थर मारकर तोड़े गए हैं।
इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि इन सभी घटनाओं के पीछे किसी शराबी या किसी खुराफाती अराजक तत्व का हाथ है। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक शुक्रवार तड़के 3:28 बजे देवी मंदिर में घुसता दिख रहा है। आरोपित एक मिनट के अंदर दोनों मूर्तियों को खण्डित करके बाहर निकल गया।
युवक करीब दो सौ मीटर दूर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दुबे के पड़ाव तिराहे के पास स्थित शनिदेव मंदिर में घुसा और यहां शनिदेव की मूर्ति खंडित कर दी। इसके बाद युवक करीब तीन सौ मीटर दूर हाथरस अड्डे तक रास्ते मे खड़ी करीब आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ता हुआ निकल गया। फुटेज के आधार पर युवक की पहचान बन्नादेवी रघुवीरपुरी के रजत अग्रवाल के रूप में हुई।
सीओ राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, रजत के पिता सचिन अग्रवाल ने बताया है कि रजत मानसिक रूप से बीमार है और उसका एम्स से इलाज चल रहा है। आरोपित के परिजनों ने इस संबंध में मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिखाए। परिजनों ने बताया कि युवक अक्सर घर से बिना बताए निकल जाता है और दो-तीन बाद लौटता है। इस बार भी वह दो दिनों से गायब था।
इस मामले में आरोपित के खिलाफ गाँधी पार्क व कोतवाली नगर थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शनिवार देर रात तक पुलिस युवक से पूछताछ व उसके मेडिकल प्रमाण पत्रों के सत्यापन में जुटी थी। पुलिस ने विधिक राय के बाद आगे की कार्यवाई की बात कही है।