मैं तो लोकल गुंडे की बात कर रहा था: मोदी को पीटने की 'चॉइस' दिखाने वाले महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने मारी पलटी

18 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
नाना पटोले ने कहे प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द

हाल ही में महाराष्ट्र के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एक विडियो सोशल मीडिया पर खास वायरल हो रहा है। वीडियो में पटोले प्रधानमंत्री मोदी के विषय मे अनुचित शब्दावली का प्रयोग करते नज़र आते हैं। इसमें पटोले ने प्रधानमंत्री को गाली देने और मारने की बात कही। बाद में आलोचना होने पर कॉन्ग्रेसी नेता मामले पर विचित्र सफाई देते दिखे।

कई कॉन्ग्रेसी नेता और विपक्षी दल विभिन्न अवसरों पर  प्रधानमंत्री मोदी के लिए बयानबाज़ी और आपत्तिजनक शब्दावली बोलते देखे गए हैं। हाल ही में एक ऐसा उदाहरण महाराष्ट्र से सामने आया।

महाराष्ट्र के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले अपने एक बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने से भारी चर्चा का विषय बन गए। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार (16 जनवरी, 2021) को भंडारा ज़िले के लाखणी तहसील के अंतर्गत ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नाना पटोले ने अपने क्षेत्र में कई स्थानों पर बैठक कीं। इन्हीं बैठकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। 

इस वीडियो में नाना पटोले कह रहे हैं:

“मैं यहाँ बहस क्यों कर रहा हूँ, पिछले 30 सालों से मैं राजनीति में हूँ। ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं। स्कूल-कॉलेज का निर्माण करके अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूँ, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। इसलिए मैं हमेशा सबकी मदद करता हूँ। मैं मोदी को मार-पीट सकता हूँ, उन्हें गाली भी दे सकता हूँ।

इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं ने पटोले पर निशाना साधना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री का इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

आलोचना के बाद दी व्याख्या

आम लोगों और भाजपा नेताओं द्वारा आलोचना के बाद नाना पटोले ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा:

“मेरे बयान से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मैं मोदी नाम के एक व्यक्ति को मारने और गाली गलौज करने की बात कर रहा हूँ, मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि मैं उस इलाके के एक लोकल गुंडे, जिसका नाम मोदी है, उसकी बात कर रहा था। पीएम मोदी के संबंध में मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है।”


पूरे मामले को लेकर भाजपा ने प्रवक्ता राम माधव ने मीडिया से बातचीत में इस घटना की आलोचना की और कहा:

“महाराष्ट्र के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जब आप किसी व्यक्ति को हरा नहीं सकते तो इसी कारण है सारे लोग प्रधामनंत्री की जान पर थ्रेट हैं। इनकी मजबूरी रही यह कहना कि वे प्रधामंत्री मोदी नहीं किसी अन्य के बारे में कह रहे हैं। सवाल यह है कि किसी अन्य के बारे में भी मारने की बात आप कैसे कह सकते हैं।” 

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब इस मामले में भाजपा के कार्यकर्ता शिकायत करने पहुँचे तो उनकी शिकायत भी नहीं लिखी गई, क्योंकि अधिकारियों को ऊपर से आदेश आए कि किसी प्रकार की शिकायत न ली जाए।

मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉन्ग्रेस को अब राजनीतिक दल कहा जाए या फिर दहशत फैलाने वाला संगठन? किसी समय में कॉन्ग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रही थी परन्तु अब इनकी यह स्थिति है कि ये सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: