मध्य प्रदेश में एक ब्राह्मण परिवार के 25 सदस्यों ने इस्लाम अपनाने की धमकी दी है। परिवार के मुखिया ने इससे सम्बंधित ज्ञापन भी जिले के डीएम को दिया है। इस परिवार का आरोप है कि वो अपने इलाके के दलितों द्वारा लगातार उत्पीड़न और दलित उत्पीड़न की धाराओं में जेल भिजवाने की धमकी से तंग आ चुके हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ब्राह्मण समाज द्वारा इस्लाम कबूल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्वालियर के पूजा विहार कॉलोनी में ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने क्षेत्र में दलितों का आतंक से त्रस्त होकर इस्लाम अपनाने की धमकी दी है।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि दलितों द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और कानून द्वारा भी उनकी मदद नहीं की जा रही है।
परिवार का आरोप है कि उनके क्षेत्र के दलित, समाज में दरार पैदा कर रहे हैं और ब्राह्मण समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपों में कहा गया है कि उनसे ज़बरन लूटपाट व हफ्ता वसूली की जाती है। वे उन पर इलाके से भागने का दबाव बना रहे हैं और एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस भी उनके परिवार और समुदाय की मदद नहीं कर रही क्योंकि उनकी राजनैतिक पकड़ भी है और इस वजह से परिवार पर दबाव भी बनाया जा रहा है। ब्राह्मण समुदाय के 25 सदस्यों ने जिले के डीएम को ज्ञापन देकर इस्लाम धर्म अपनाने की इजाज़त माँगी है ताकि वो SC/ST के झूठे मुकदमे से बचे रहें।
डीएम को दिए ज्ञापन में परिवार के मुखिया अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुरेश शर्मा ने कहा है:
“आवेदक का परिवार, जो कि हिन्दू धर्म का एक ब्राह्मण परिवार है, विगत 23 वर्षों से ग्वालियर की पूजा विहार कॉलोनी, आपा गंज, लश्कर में रहता है। उनके आस पास दलित समाज के लोग रहते हैं जिनमे उमरैया परिवार बाहुबली है, जो आस पास के सवर्ण परिवारों से ज़बरन हफ्ता वसूली करता है। न देने पर SC/ST के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देता है।”
समुदाय के मुखिया ने आगे लिखा है:
“जाति-बिरादरी और अन्य हिन्दू सामाजिक संगठनों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है इसलिए उन्होंने मजबूरन जिले के अधिकारियों को इस्लाम अपनाने की अनुमति माँगी हैं। मेरे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देख कर यह सिद्ध हो सकता है कि मुझे हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म क्यों अपनाना पड़ रहा है।”
इस विषय में पीड़ित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है। वीडियो में पीड़ित अजय शर्मा कह रहे हैं कि वो एक साधारण ब्राह्मण परिवार से हैं और उनकी किसी राजनैतिक व्यक्ति या हिन्दूवादी संगठन के नेता से जान पहचान नहीं है इसलिए वो असहाय हैं।
अजय शर्मा कहते सुने जा सकते हैं कि बाहुबली उमरैया परिवार के बड़े नेताओं से सम्बन्ध हैं जिसके चलते कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। वीडियो में वो कह रहे हैं कि इस्लाम अपनाने से कम से कम मुस्लिम समुदाय उनके साथ तो खड़ा होगा और उन पर SC/ST एक्ट भी नहीं लगेगा।
पिछले साल जून की एक घटना में, ब्राह्मण समुदाय के एक युवा छात्र को बंदूक की नोक पर लूट लिया गया और क्षेत्र में दलितों का दबदबा मानने के लिए मजबूर किया गया था। इस घटना के बाद थाने में तहरीर भी दी गई थी।
ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों का दावा है कि उन्होंने सीएम और पीएम को कई पत्र लिखे लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब इंसाफ पाने के लिए वो इस्लाम कबूल करने को मजबूर हैं।