केंद्र ने वापस लिए तीनों कृषि कानून: PM मोदी ने कहा- हम किसानों को लाभ बताने में रहे नाकाम

19 नवम्बर, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि क़ानून वापस लेने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 नवम्बर, 2021) को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है।

प्रकाशपर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की। कथित किसान एक साल से अधिक समय से इन कानूनों का विरोध कर रहे थे।

पीएम मोदी ने किसानों के मुद्दों के बारे में बात की और ये भी बताया कि उनकी सरकार ने उनके समाधान के लिए क्या किया।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए तीन कृषि कानून लाए गए थे। यह किसानों की लंबे समय से माँग थी और वे संसद में विचार-विमर्श के बाद इन कानूनों को लाए और इनका स्वागत भी हुआ।

मोदी ने कहा कि वे इन कानूनों को पूरी ईमानदारी के साथ लाए लेकिन किसानों के एक वर्ग को उनका लाभ बता पाने में नाकाम रहे।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: