कर्नाटक स्थित मंगलौर के एक हिन्दू मन्दिर में, कंडोम और बाइबिल की प्रतियाँ रख कर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। मंगलौर पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ईसाई धर्म के इस आरोपित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
मंगलौर के मार्नेमी कट्टे के कोरागजाजा मंदिर में दो दिन पहले यूज़्ड कॉन्डोम और बाइबिल की प्रतियाँ बरामद हुई थीं, जिसके बाद हिंदुओं में आक्रोश था। मन्दिर में कंडोम मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमे एक व्यक्ति घटना को अंजाम देते नज़र आ रहा था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलौर पुलिस ने 62 वर्षीय ईसाई देवदास देसाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यक्ति ने मंदिर में इस्तेमाल किए गए कंडोम रखने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में बाइबिल के अनुसार जल्द ही पृथ्वी का अंत होने और ईसाई विश्वास के अनुरूप देवताओं के मन्दिर में कंडोम रखने को लेकर चौंकाने वाली जानकारियाँ दीं।
मूल रूप से हुगली का रहने वाला देवदास देसाई परिवार के कलह के कारण पिछले 22 वर्षों से मंगलौर शहर के उपनगर कोंडाना में अकेला रह रहा है। कई सालों तक ऑटो रिक्शा, लॉरी और कारचालक का काम करने वाले देवदास देसाई फिलहाल कागज के डिब्बे बेचकर गुजारा कर रहा है।
आरोपित देवदास देसाई से पूछताछ के बाद उसने अब तक 18 मंदिरों में कंडोम, पोस्टर और जीसस से जुड़े लेख रखने के पीछे की वजह बताई। आरोपित का कहना है कि मन्दिर में बैठ देवता स्वर्ग से भगाए गए देवदूत हैं जो मनुष्यों को भ्रष्ट कर रहे हैं।
उसका कहना है कि ये मूर्तियाँ- मन्दिर नहीं, बल्कि प्रभु जीसस ही अंत में सबको बचाएँगे। अपना अपराध कुबूल करते हुए आरोपित ने कहा कि उसने मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में जीसस से जुड़े लेख भी रखे थे, जिनमें कहा गया था कि ‘यीशु मसीह पृथ्वी के अंत से पहले दुनिया के सभी राष्ट्रों और महिलाओं को बचाएगा।
बता दें कि कर्नाटक के विभिन्न मंदिरों की दान पेटियों और प्रांगण पिछले कुछ समय से बाइबिल की प्रतियाँ,जीसस से जुड़े लेख और यूज़्ड कंडोम मिल रहे थे, लेकिन पुलिस काफी प्रयासों के बाद भी पता नहीं लगा पा रही थी कि ये काम कौन कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे।
इस साल की शुरुआत में ही मंगलौर के उल्लाल के पास कोरागाजाजा गुलीगाजा मन्दिर की दानपेटी में कंडोम का एक सेट मिलने और बाइबिल से जुड़े पोस्टर मिलने से शहर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था।
मन्दिर से बरामद पोस्टर में लिखा था,
“खबरदार! स्वर्ग से भगाए गए धोखेबाज स्वर्गदूत नकली देवता बन गए हैं और मूर्तियों के माध्यम से पृथ्वी पर मनुष्यों को भ्रष्ट कर रहे हैं। राजनेता, जो लोगों को लूटते हैं, वे खून चूसने वाले मच्छरों की तरह होते हैं। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला जाना चाहिए।”