बॉलीवुड के जाने-माने हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है। इसमें वे जीसस के नाम पर ईसाई पंथ का प्रचार करते देखे जा सकते हैं। वे इसमें बॉलीवुड के बहुचर्चित अभिनेता रितिक रोशन का जीसस के नाम पर इलाज करने और उनकी बीमारी मिटा देने का दावा कर रहे हैं।
दक्षिण भारत के कई राज्यों और पंजाब में चल रहा भारी मात्रा में ईसाई पंथ-परिवर्तन किसी से छिपा नहीं है। मिशनरी कभी लालच देकर तो कभी समाज में रसूख वाले लोगों से अपना प्रचार करवा कर आदिवासी और गरीब हिंदुओं को ईसाई पंथ में परिवर्तित करने का कार्य करते हैं। अभिनेता जॉनी लीवर के ऐसे कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जाते हैं, जहाँ वो खुलकर ईसाई धर्म का प्रचार करते देखे जाते हैं।
वीडियो में वे बता रहे हैं कि किस तरह उन्होंने बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की कमर का दर्द जीसस के नाम पर प्रार्थना करके ठीक कर दिया था। इसके बाद राकेश रोशन ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के बाद जॉनी लीवर को अपने बेटे रितिक रोशन की समस्या बताई।
राकेश रोशन ने बताया कि उनके बेटे को बचपन से लीवर यानी जिगर में सूजन रहती थी, जिसके कारण उसे खाने-पीने और अन्य शारीरिक गतिविधियों में परेशानी होती थी।
इस पर जॉनी लीवर ने कहा:
“रितिक रोशन के लीवर में सूजन रहती थी, जिसके कारण वह ढेर सारी आयुर्वेदिक गोलियाँ भी खाया करता था।”
राकेश रोशन के जॉनी लीवर से इस विषय में बात करने के बाद जॉनी लीवर ने रितिक को अपने पास बुलाया और कहा है:
“मैंने रितिक को अपने पास बुलाया और पूछा कि लीवर में कहाँ सूजन है? इसके बाद मैंने रितिक पर हाथ रख कर कहा ‘इन द नेम ऑफ जीसस स्वेलिंग गो’(‘In the name of Jesus.. Swelling Go’)।”
जॉनी लीवर ने आगे बताया कि ऐसा करते ही रितिक रोशन के लीवर की सूजन ठीक हो गई और उन्होंने तब से लेकर आज तक जीवन में कभी गोली नहीं खाई है।
इस वीडियो पर ट्विटर पर लोग जॉनी लीवर और इस वीडियो की खासी आलोचना करते देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि यह बहुत मज़ाकिया है, इस तरह बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता।
लोगों ने जॉनी लीवर की कोरोना की दवा लगवाते हुए तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की और उन्हें खूब ट्रोल किया। सोशल मीडिया पर कई ऐसी फिल्मों की वीडियो भी साझा हो रही हैं जिनमें जॉनी फिल्म में हिन्दुओं का मज़ाक बनाते देखे जा सकते हैं।
बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है सब जॉनी लीवर इस प्रकार वीडियो में अंधविश्वास के माध्यम से ईसाई पंथ का प्रचार करते देखे गए हैं।
जॉनी लीवर की कई ऐसी वीडियो पहले भी सामने आई थीं, जिसमें वे अजीब भाषाएँ बोलते हुए, मिशनरियों द्वारा कराए गए एक समारोह में लोगों का इलाज करते देखे जा सकते हैं।