कॉन्ग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कालनेमि राक्षस से की 'जय श्री राम' का नारा लगाने वालों की तुलना

13 नवम्बर, 2021
कॉन्ग्रेस के राशिद अल्वी ने राक्षस से की ‘जय श्री राम’ बोलने वालों की तुलना

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी ने राम भक्तों और ‘जय श्री राम’ के नारे को लेकर एक बयान दिया है, जिसकी जनता द्वारा खासी आलोचना हो रही है।

जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से करते हुए अल्वी ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं वे सभी सभी संत नहीं होते, राक्षस भी होते हैं।

जहाँ एक ओर चुनाव समीप आते ही राहुल गाँधी हिंदू वोटरों को साधने के लिए मंदिरों के चक्कर लगाते और जनेऊ पहन पूजा अर्चना करते देखे जाते रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेता निरंतर हिंदू धर्म, उनके भगवानों और आस्था का मज़ाक बनाने पर तुले रहते हैं।

ऐसा ही एक उदाहरण शुक्रवार (12 नवंबर, 2021) को कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी ने प्रस्तुत किया। 


राशिद ने हिंदुओं के आराध्य श्रीराम पर निशाना साधते हुए ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वालों को लेकर टिप्पणी की। संभल में इस कॉन्ग्रेसी नेता ने एक सभा को संबोधित करते हुए रामलीला का एक कथित प्रसंग साझा किया और कहा कि जिस तरह संजीवनी लेने गए हनुमान के लिए रावण ने एक राक्षस को संत बनाकर और ‘जय श्री राम’ का नारा लगा कर हनुमान को उनके कार्य से भटकाने भेजा था। ऐसे ही कई लोग आज भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे हैं।

अल्वी ने कहा:

“आजकल कुछ लोग ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज बहुत से लोग जो ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं वे संत नहीं हैं, वे तो निसिचर घोरा (राक्षस) हैं।”

भारी विरोध, जलाए गए अल्वी-खुर्शीद के फोटो 

इस बयान की सोशल मीडिया समेत भाजपा नेताओं द्वारा भी जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अन्य कॉन्ग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद द्वारा भी हिंदू संगठनों की तुलना इस्लामी आतंकी संगठन ISIS से की गई थी।


इस बयान का विरोध करते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि सलमान खुर्शीद के बाद अब कॉन्ग्रेस के नेता राशिद अल्वी ‘जय श्री राम’ कहने वालों को राक्षस बता रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि राम भक्तों के प्रति कॉन्ग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद का जमकर विरोध हो रहा है। डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता दोनों कॉन्ग्रेसी नेताओं के विचारों का विरोध करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आए। प्रदर्शनकारियों खुर्शीद और राशिद अल्वी के फोटो जलाए और विरोध में नारेबाज़ी भी की।




सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy