हरियाणा राज्य के मंत्री अनिल विज ने कश्मीर की पीडीपी पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि महबूबा मुफ्ती के डीएनए में डिफेक्ट है। इसके अलावा उन्होंने उनके भारतीय होने पर भी सवाल खड़े किए हैं।
24 अक्टूबर, 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप टी-20 के मैच में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया मुख्यतः ट्विटर खासा गरमाया हुआ दिखा। जहाँ कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों में पटाखे चलाए जाने जैसे कृत्य देखे जा सकते थे, वहीं ट्विटर पर भी कई लोग पाकिस्तान की जीत को विचित्र अंदाज़ में मनाते देखे गए।
इस मामले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत कई नेताओं और चर्चित हस्तियों द्वारा ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए गए।
ऐसे ही एक ट्वीट में जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी पार्टी के प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट साझा किया। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर खुशियाँ मनाते कश्मीरियों की तरफदारी लेते हुए भारत सरकार और अन्य भारतीयों पर निशाना साधा। महबूबा ने अपने ट्वीट में लिखा:
“पाक की जीत की खुशियाँ मनाने पर कश्मीरियों के विरुद्ध इतना गुस्सा क्यों है? कुछ लोग इस तरह के नारे भी लगा रहे हैं कि ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’। यह अब तक भूला नहीं गया है कि किस प्रकार जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाए जाने पर कई लोगों द्वारा मिठाईयाँ बाँटकर खुशियाँ मनाई गई थीं।”
बता दें कि महबूबा इस ट्वीट के माध्यम से भारत की संसद द्वारा हटाए गए धारा 370 और 35A के विषय में ज़िक्र करते हुए सरकार पर निशाना साध रही थीं। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि लोगों को विराट कोहली से सीखना चाहिए, जिसने सबसे पहले जाकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी जीत की शुभकामनाएँ दीं।
महबूबा के इस बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उन पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने मुफ़्ती की भारतीयता पर सवाल उठाया। विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के डीएनए में ही दोष है और उन्हें इस बात का प्रमाण देना होगा कि वे कितनी भारतीय हैं।
बता दें कि इससे पहले अनिल विज ने भारत के क्रिकेट मैच हारने और पाकिस्तान के जीतने पर पटाखे फोड़ने वालों को लेकर भी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा:
“पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।”
इस प्रकार भारत की हार पर पटाखे फोड़ने वालों को लेकर बोलने वाले अनिल विज अकेले नहीं हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस विषय में ट्वीट करते हुए दिवाली पर चलने वाले पटाखों की बात की थी। उन्होंने कहा:
“दिवाली के समय पटाखे बैन कर दिए जाते हैं, परंतु पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। शायद ये लोग क्रिकेट की जीत मना रहे होंगे। तो दिवाली पर पटाखे फोड़ने में क्या तकलीफ है ? यह पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब दिवाली पर ही याद आता है।”