दिल्ली के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से एक चौंका देने वाली सांप्रदायिक घटना सामने आई है। यहाँ 26 वर्षीय देवा नामक जिम ट्रेनर को उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और उसके साथी द्वारा गोली मार दी गई। मॉडल टाउन क्षेत्र में हुई इस घटना में फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर भारत में सांप्रदायिक घटनाएँ और सांप्रदायिकता के कारण जान से मार देने जैसी जघन्य घटनाएँ भी आम सी हो गई हैं। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार (30 अक्टूबर, 2021) की रात को दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ एक युवक के साथ इस नृशंस अपराध को अंजाम दिया गया।
दिल्ली के आदर्श नगर में रहने वाले 26 वर्ष के जिम ट्रेनर देवा ने इसी वर्ष जुलाई माह में एक मुस्लिम समुदाय की लड़की हिना के साथ विवाह किया था। लड़की के परिवार वाले देवा के हिंदू होने से नाराज थे, और वे इस अंतर धार्मिक विवाह के भी विरोध में भी थे।
शनिवार को लड़की के 21 वर्षीय भाई शाहनवाज (कुछ मीडिया रिपोर्ट में नाम शहबाज भी बताया जा रहा है) और उसके हर्षित और रितिक नामक दोस्त ने शालीमार बाग इलाके में रात में देव पर गोली चला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया।
बता दें कि देवा अपने साले शाहनवाज और उसके दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था, जब इन दोनों द्वारा देवा को देसी पिस्तौल से गोली मारी गई और दोनों वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपितों की उम्र 21 और 20 वर्ष है और ये उत्तर प्रदेश के बदायूँ के रहने वाले हैं।
हमले में देवा बुरी तरह घायल हो गया और फिलहाल उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, परंतु उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पूरे मामले को लेकर देवा की पत्नी ने बताया कि उन दोनों ने इसी वर्ष मंदिर में शादी की थी। बीती रात शाहनवाज़ ने देवा को फोन किया और मिलने की इच्छा जताई। वे लोग 3 महीने से मिले नहीं थे और महिला अपने पति के साथ शाहनवाज़ से मिलने चली गई।
उन लोगों ने देवा की पत्नी को मॉडल टाउन छोड़ दिया और बाकी तीनों बाइक पर चले गए। आधी रात को देवा की पत्नी को हमले की सूचना मिली। उन्होंने आगे कहा है:
“मैं चाहती हूँ कि शाहनवाज़ को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मैं जानती हूँ कि मेरा परिवार मेरी शादी से नाराज़ था और उन्होंने मुझसे बात तक करनी बंद कर दी थी, परंतु मुझे यह नहीं पता था कि वे ऐसा करेंगे। मैं बसअपने पति की सलामती चाहती हूँ।”
पूरे मामले में देवा के पिता ने कहा कि उनकी बहू का परिवार हमेशा से ही उनके विरोध में था। उन्होंने कई बार धमकियाँ भी दीं, परंतु इसे वे लोग नजरअंदाज करते रहे। वे शाहनवाज के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के पास से हथियार और बाइक जब्त कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि शाहनवाज ने गोली हत्या करने की चेष्टा से चलाई थी और यह योजना बनाकर किया गया कार्य है, जिसमें उसने अपने दोस्त हर्षित को भी शामिल किया था।
पूरे मामले को लेकर डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा:
“मॉडल टाउन पुलिस थाने के कांस्टेबल संतोष कपूर को आधी रात के समय यह सूचना मिली कि मॉडल टाउन क्षेत्र के शालीमार पार्क में एक युवक को गोली मार दी गई है। घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी हालत गंभीर है। पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और विशेष टीम समेत पुलिस विभाग पूरे मामले की तफ्तीश कर रहा है।”