लाइव शो से जलील कर बाहर किया तो 'क्रिकेट विश्लेषक' शोएब अख्तर ने PTV के पद से दिया इस्तीफा

27 अक्टूबर, 2021
लाइव शो के बीच ही उठकर चले गए शोएब अख्तर और किसी ने रोका भी नहीं

अक्सर विवादों में बने रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पुनः सुर्खियों में हैं। शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है, जिसमें वे टी-20 विश्वकप पर चल रही चर्चा से भगा दिए गए।

पाकिस्तानी चैनल PTV स्पोर्ट्स के लाइव शो से अख्तर को निकाले जाने के बाद उन्होंने इस घटना को लेकर ट्विटर पर खूब सफाई दी और अपनी सफाई में कई ट्वीट साझा किए।

हाल ही में चल रहे टी-20 विश्वकप में मंगलवार (26 अक्टूबर, 2021) को हुए एक मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसी मैच को लेकर पाकिस्तान के एक टीवी शो पर चर्चा चल रही थी, जिसमें शोएब अख्तर और विवियन रिचर्ड्स जैसे कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद थे। इस शो को डॉक्टर नोमान निआज़ (Dr Nauman Niaz) द्वारा होस्ट किया जा रहा था।

चर्चा के दौरान पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर शोएब अख्तर ने कुछ टिप्पणी की और कहा कि उन्हें आकिब जावेद द्वारा लाया गया था। इस पर नोमान ने कहा कि शाहीन पहले भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं।

इस बात पर शोएब अख्तर ने नोमान को असभ्य ढंग से जवाब दिया, जिसके बाद नोमान ने उन्हें शो से जाने को कह दिया। अख्तर शो को छोड़कर चले गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल होने लगा।


ट्विटर पर अख्तर दे रहे सफाई 

इसके कुछ समय बाद व्याख्या देते हुए शोएब अख्तर ने कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने वीडियो बनाकर कहा कि उन्हें नोमान ने बाहर जाने को कहा और यह एक स्टार खिलाड़ी की तौहीन है।

ब्रेक के दौरान शोएब ने उनसे मामले को टालने को कहा और माफी माँगने की बात कही पर नोमान ने माफी नहीं माँगी, जिसके कारण वे शो से उठकर चले गए।


इस प्रकरण के चर्चा में आने के बाद अख्तर ने ट्वीट करके यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो चल रहे हैं और वे यह साफ़ कर देना चाहते हैं कि डॉक्टर नोमान एक असभ्य और निंदनीय व्यक्ति हैं।

बताया जा रहा है कि इस निंदनीय प्रकरण के बाद शोएब अख्तर ने PTV स्पोर्ट्स चैनल में क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था।

विवियन रिचर्ड और डेविड गोअर जैसे दिग्गजों के बीच अख्तर को इस तरह उठकर जाने के लिए कहना एक असभ्य बात थी। अख्तर ने आगे लिखा:

“मैंने सबके सामने शर्मिंदगी की स्थिति न पैदा करने के लिए नोमान से माफी माँगने को कहा, परंतु उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। मेरे पास शो छोड़कर कर जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं था।”


बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब सब अख्तर इस प्रकार के विवादों में घिरे हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी वे निरंतर ऐसे विवादों में घिर चुके हैं।

कभी डोप टेस्ट तो कभी टीम के खिलाड़ियों के साथ ही मारपीट को लेकर शोएब अख्तर कई बार जनता द्वारा अपनी आलोचना करवा चुके हैं।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: