महामंडलेश्वर बनते ही पुलिस ने की यति नरसिंहानंद पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी: CM योगी के आवास पर धरना देंगे यति

25 अक्टूबर, 2021
महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ज़िले के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को लेकर एक बार पुनः प्रशासन गरमाया दिख रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करनी प्रारंभ कर दी है। गाजियाबाद पुलिस ने उन पर मारपीट और उनकी ‘भाषा’ को लेकर कुछ आरोप लगाए हैं।

ख़ास बात यह है कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई यति नरसिंहानंद सरस्वती को जूना अखाड़ा द्वारा महामंडलेश्वर पद सौंपने के कुछ ही दिन बाद शुरू की गई है।

कुछ महीनों पूर्व गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में हुई एक घटना के चलते क्षेत्र ख़ासा चर्चाओं में आ गया था। यहाँ मंदिर में घुसे एक व्यक्ति की मंदिर के स्वयंसेवकों द्वारा पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति मंदिर में चोरी के उद्देश्य से घुसा था और कई लोगों ने यह भी बताया कि उसने मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य प्रतिभाओं का अपमान भी किया था।

इस घटना के बाद मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती खासे चर्चा में आ गए थे और उनको कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया गया।

इस सब के बाद 20 अक्टूबर, 2021 को यति नरसिंहानंद को जूना अखाड़ा के महामंत्री स्वामी हरि गिरि जी महाराज ने अपना शिष्य बना कर उन्हें महामंडलेश्वर पद पर बिठा दिया। इसके कुछ दिनों बाद ही उत्तर प्रदेश प्रशासन में पुनः चहलकदमी प्रारंभ हुई और सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने कहा कि डासना देवी मंदिर परिसर में तरह-तरह के बवाल सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निरंतर पुलिस बल लगाने के बाद भी हालात नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं और इस सब को देखते हुए उन्होंने यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

पुलिस ने इस विषय में रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम तक पहुँचाई है, परंतु अभी तक इस मामले में प्रशासन की मंज़ूरी नहीं आई है। पूरे विषय में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने कहा:

“यति नरसिंहानंद लगातार कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन रहे हैं। मंदिर में वे चेकिंग करने नहीं देते और कुछ भी विवाद होता है तो पुलिस पर आरोप लगाते हैं। वे गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए योग्य हैं इसलिए कार्रवाई शुरू हुई है।”

पूरे मामले पर एसडीएम डीपी सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट लगाने संबंधी फाइल उनके पास आई है परंतु अभी वे फ़ाइल देख नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर इन मामलों में एसडीएम की कोई खास भूमिका नहीं होती परंतु जल्द ही वे फ़ाइल देखकर कार्रवाई आगे बढ़ाएँगे।

यति करेंगे आमरण अनशन 

इस पूरे मामले को लेकर यति नरसिंहानंद भी खासे गंभीर प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर इस विषय में जानकारी साझा की और इसका विरोध करने की भी बात कही।

यति नरसिंहानंद के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है:

“पुलिस अधिकारियों द्वारा शिव शक्ति धाम डासना को उजाड़ने के लिए षड्यंत्रों के विरुद्ध महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आमरण अनशन करेंगे।”


उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए आगे यह भी कहा है कि सरकार बेशक बदल गई हो परंतु हिंदुओं का दमन करने वाले प्रशासनिक अधिकारी अभी तक नहीं बदले हैं।

बता दें कि यति नरसिंहानंद का कहना है कि उनके ऊपर फिलहाल कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है तो पुलिस किस आधार पर उन पर गुंडा एक्ट लगा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस नाकाम है इसी कारण इस तरह की कार्रवाई कर रही है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy