खुद को भारत का सम्राट ना समझें कॉन्ग्रेस नेता: TMC सांसद महुआ मोइत्रा

14 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस उनके नेता भारत के सम्राट नहीं है, इसलिए सम्राटों जैसा व्यवहार करना छोड़ें। महुआ मोइत्रा ने कहा कि TMC गोवा में गठबंधन करने के लिए तैयार है, लेकिन कॉन्ग्रेस को खुद के सर्वोच्च होने का बर्ताव करना छोड़ना होगा।

TMC की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कॉन्ग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस को यह महसूस करना चाहिए कि उसके (कॉन्ग्रेस के) नेता भारत के सम्राट नहीं हैं। मोइत्रा एक दिन पहले ही दिए गए कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही।

दरअसल चिदंबरम ने TMC और AAP के गोवा में इलेक्शन में लड़ने पर पर कॉन्ग्रेस के वोट काटने की आशंका जताई थी।

चिदम्बरम ने कहा था,

“गोवा में कॉन्ग्रेस और भाजपा, दो मुख्य प्रतिस्पर्धी दल हैं और अगर आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारती है और कुछ वोट हासिल करती है, तो वे गैर-भाजपा वोट का बिखराव और नुकसान करेंगी।”

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा था,

“AAP पिछले चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ी थी और उसका खाता नहीं खुला था। TMC ने पहली बार कदम रखा है। इनके पास कार्यकर्ता ही नहीं हैं। गोवा में कॉन्ग्रेस की जड़ें गहरी हैं और पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता हैं तथा लोगों के पास कॉन्ग्रेस द्वारा सेवा का लंबा रिकॉर्ड भी है।”

उनके इस बयान का जवाब देते हुए मोइत्रा ने कहा कि चिदंबरम और कॉन्ग्रेस नेतृत्व को यह महसूस करना चाहिए कि बीजेपी का मुकाबला करने का वक्त आ गया है और कॉन्ग्रेस के लिए यह भी महसूस करने का वक्त आ गया है कि वह अकेले यह लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कॉन्ग्रेस से गठबंधन करने को तैयार हैं।

मोइत्रा ने कहा, “TMC गोवा में कॉन्ग्रेस से गठबंधन करने के लिए तैयार है, क्योंकि बीजेपी को हराना वक्त की दरकार है। लेकिन इससे पहले कॉन्ग्रेस को खुद के सर्वोच्च होने जैसा बर्ताव करना छोड़ना होगा। अगर कॉन्ग्रेस ने गोवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया होता तो TMC को बीजेपी को हराने के लिए तटीय राज्य के चुनाव मैदान में नहीं उतरना पड़ता।”

TMC से गोवा में गठबंधन के सवाल पर राज्य में कॉन्ग्रेस के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे चिदंबरम ने कहा, “फिलहाल कॉन्ग्रेस का गठबंधन गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ तय हुआ है और राज्य इकाई कुछ दलों के साथ भी बातचीत कर रही है। गोवा में भाजपा के खिलाफ व्यापक माहौल है और सत्ता विरोधी बयार बह रही है।”

TMC से गठबंधन पर कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “कुछ दिनों पहले तृणमूल ने गठबंधन को लेकर संकेत दिया था और कॉन्ग्रेस नेतृत्व उसकी इस मंशा से अवगत है। हो सकता है कि कॉन्ग्रेस आलाकमान ने इस पर जवाब दिया हो, लेकिन इस बारे में मेरे पास आधिकारिक रूप से कोई निर्देश नहीं आया है।”

चिदम्बरम ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी गोवा के लोगों से यह अपील करेगी कि गोवा पर गोवावासियों का ही शासन होना चाहिए, किसी बाहरी का नहीं। चिदंबरम ने कहा था, ”हमारे पास ये विश्वसनीय खबरें आईं कि तृणमूल कॉन्ग्रेस हमारे ब्लॉक स्तर के नेताओं, सरपंचों समेत कई सदस्यों को अपने साथ लेने के लिए प्रयासरत है।”

इस पर जवाब देते हुए मोइत्रा ने कहा कि कॉन्ग्रेस को दल-बदल के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है क्योंकि उसने एम लोबो, देलिया लोबो और पूर्व मंत्री कारलोस अल्मेडा जैसे बागी भाजपा नेताओं का पार्टी में स्वागत किया था। कॉन्ग्रेस की परिभाषा के मुताबिक ममता बनर्जी बागी हैं और जगन रेड्डी बागी हैं, लेकिन आज ये लोग मुख्यमंत्री हैं और राज्यों में शासन कर रहे हैं।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: