श्रीनगर लव जिहाद: सिख बच्ची के सिख लड़के से सुबह हुए विवाह की EXCLUSIVE तस्वीरें

29 जून, 2021 By: अजीत भारती
सुखबीर सिंह-मनमीत कौर

सिख समुदाय द्वारा मजहबी धर्मांतरण एवं ‘जबरन निकाह’ से ‘बचा’ ली गई मनमीत कौर का विवाह समुदाय के लोगों द्वारा मंगलवार सुबह 10 बजे ही एक सिख युवक से संपन्न करवा दिया गया है।

मनमीत कौर का विवाह सरदार सुखबीर सिंह से बुजुर्गों की मौजूदगी में करवा दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के सामने शादी के लिए राजी हो गई थी। कल तक सिख युवती के परिवार द्वारा यह भी दावा किया जा रहा था कि वह दिव्यांग है।

दोनों का विवाह सम्पन्न हो चुका है तथा अब वे लोग दिल्ली की ओर निकल रहे हैं। ‘डू-पॉलिटिक्स’ परिवार से पूरे मामले को लेकर विस्तार से बात करने का प्रयास कर रहा है।

‘डू-पॉलिटिक्स’ टीम इस प्रकरण को कवर करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। इस प्रकरण से जुड़ी कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप यहाँ देख सकते हैं –

सुखबीर सिंह-मनमीत कौर  

गुरुद्वारे में सम्पन्न हुआ विवाह 





विवाहित जोड़ा अब एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है


बता दें कि पूरे पंथ परिवर्तन के मामले को लेकर सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। सिख समुदाय ने बार-बार यह कहा है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। वो कश्मीर में स्वयं को अकेला पाते हैं। ऐसे समय में वो एंटी कन्वर्जन कानून की माँग करते हुए इन शादियों को अमान्य घोषित करने की बातें कर रहे हैं।

इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 5:30 पर आज यह खबर आई कि समाज के बड़ों ने यह फैसला लिया है कि बच्ची की शादी अपने ही समाज में होनी चाहिए क्योंकि एक मुस्लिम से शादी जबरन हुई थी और ऐसा करना उनकी नजरों में गलत है।

29 जून, 2021 की सुबह सिख समुदाय द्वारा 18 वर्षीय मनमीत कौर का गुरुद्वारे में सिख युवक सुखबीर सिंह से विवाह करा दिया गया। बता दें कि मुस्लिम समुदाय ने पहले ही लड़की को इस्लाम कुबूलवाने के बाद उसका 46 वर्षीय अधेड़ उम्र के मुस्लिम से निकाह करा कर पंथ परिवर्तन करा दिया था। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि लड़की अभी स्कूल में ही केवल 12वीं कक्षा में पढ़ती है।

क्या था पूरा मामला 

बता दें कि कश्मीर के श्रीनगर में 2 सिख समुदाय की लड़कियों का मुस्लिम समुदाय द्वारा अपहरण करके जबरन निकाह व पंथ परिवर्तन करा दिया गया था। इस मामले में एक लड़की को तो परिवार बचाने में सफल रहा परन्तु दूसरी को न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष के हवाले ही कर दिया है। 

मामले पर श्रीनगर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है तथा सिख समुदाय द्वारा राज्य के राज्यपाल समेत देश के गृहमंत्री अमित शाह तक को सूचना दी गई है। गृहमंत्री द्वारा मामले की पूर्ण जाँच का आश्वासन भी दिया गया। 



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: