गुरुग्राम: 500 सुरक्षाबलों की आड़ में नमाज पढ़ने नूँह से भी जुटी भीड़, विरोध कर रहे हिन्दू गिरफ्तार

29 अक्टूबर, 2021
खुले में नमाज का विरोध कर रहे हिंदू समूह के 30 लोग गिरफ्तार

हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में कुछ दिनों पहले सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ने को लेकर खड़ा हुआ विवाद गंभीर मोड़ ले चुका है। शुक्रवार (29 अक्टूबर, 2021) को पुलिस द्वारा एक हिंदू समूह के नेता समेत लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

गत सितंबर माह से हरियाणा राज्य के गुरुग्राम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मुस्लिम लोगों के एक समूह द्वारा नमाज़ पढ़ने की घटना काफी चर्चाओं में आई थी। इस पर कुछ हिंदू समुदाय के कुछ लोग मौके पर पहुँच गए थे और इस बात का विरोध किया था।

इन लोगों का कहना था कि सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ने का कोई मतलब नहीं बनता, या तो नमाज़ अपने घर में पढ़ी जाए या मस्जिद में।

रिपोर्ट के मुताबिक ज़िला प्रशासन द्वारा शहर में 37 जगहों पर मुस्लिम समुदाय को वर्ष 2018 में नमाज़ पढ़ने की अनुमति दे दी गई थी। इस वर्ष कुछ हिंदू समूहों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है।

लंबे समय तक चले इस विवाद में पिछले कुछ हफ्तों से हर शुक्रवार को ये लोग नमाज़ का विरोध करने उसी स्थान पर आ रहे थे। शुक्रवार (29 अक्टूबर) को भी कई लोग डीएलएफ फेस 3 के सेक्टर 12A, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और 47 में नमाज़ का विरोध करने यहाँ पहुँचने वाले थे। इस मौके पर 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों का पुलिस बल तैनात किया गया था।

गुड़गाँव सेक्टर 12A में गत शुक्रवार को तैनात पुलिसबल

नमाज़ पढ़ने वालों को न करें परेशान 

पुलिस कमिश्नर केके राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीधे आदेश दिए गए हैं कि क्षेत्र में पुलिस कोई विवाद न होने दे। उन्होंने आगे कहा:

“सभी पुलिस की टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो भी नमाज़ पढ़ने वालों को परेशान करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”

मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन हाजी शहजाद खान ने कहा:

“अगर वे लोग (हिंदू समूह) नारेबाजी करेंगे तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। हम कानून व्यवस्था को खराब करना नहीं चाहते, परंतु अगर वे हम पर निशाना साधेंगे तो हम भी शांत नहीं रहेंगे।”

मुस्लिम समूहों के सदस्यों ने कहा कि डीएलएफ फेज -3, सेक्टर 12 ए, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और सेक्टर 47 में पाँच जगहों पर पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि उन्होंने अपने समर्थन में पड़ोसी नूँह और पटौदी से और भी मुस्लिमों को नमाज पढ़ने बुलाया है।

आर्य समाज की एक शाखा आर्य केंद्रीय सभा ने इस विषय में ज़िला प्रशासन को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्हें अपनी माँगे साफ़ कीं। इस विषय में इस समूह के सदस्य लक्ष्मण पहूजा ने बताया:

“हमारी यह माँग है कि शहर में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए खुले में नमाज़ पूरी तरीके से बैन की जाए।”

30 लोग गिरफ्तार 

29 अक्टूबर को जब लोग नमाज़ को रोकने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें हिंदू समुदायों के कुछ नेता और लगभग 30 से अधिक लोग शामिल हैं।

गिरफ्तारी की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें हिंदू समुदाय के एक नेता को पुलिस गिरफ्तार करती देखी जा सकती है।


बता दें कि इसी माह के प्रारम्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस विषय में बात करते हुए कहा था कि सबको अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है परंतु जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वे सड़क रोकर ट्रैफिक जाम न करें। उन्होंने आगे कहा:

“कोई भी किसी अन्य व्यक्ति की अर्चना में खलल न पहुँचाए और किसी की भावना आहत न करें। अगर वे लोग नियमित जगहों पर नमाज़ पढ़ रहे हैं तो उन्हें परेशान न किया जाए। मामला स्थानीय प्रशासन और लोगों द्वारा सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है।”



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: