देश के बहुचर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक महिला के बाल बनाते समय उनके बालों में थूकते देखे गए। इस वीडियो में दिख रही महिला ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कभी भी जावेद हबीब से बाल न कटवाने की बात कही।
उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में जन्मे जावेद हबीब देश के एक उच्च स्तर के हेयर स्टाइलिस्ट माने जाते हैं। जावेद के भारत के 115 अलग-अलग शहरों में लगभग 850 से अधिक सैलून और 65 से अधिक एकेडमी हैं, जिनमें वे बाल काटना (हेयर स्टाइलिंग) सिखाते हैं।
हाल ही में ऐसे ही एक सेमिनार की वीडियो सामने आया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश राज्य के मुज़फ्फरनगर की बताई जा रही है। इसमें जावेद हबीब एक महिला के बाल बनाते देखे जा सकते हैं।
महिला के बालों के विषय में बात करते हुए जावेद हबीब ने उनके सर पर (बालों में) थूक दिया, जिसके बाद उन्होंनेे इस बात का मज़ाक बनाते हुए यह भी कहा कि उनके थूक में जान है। हबीब ने कहा:
“बाल गंदे हैं और ये गंदे क्यों हैं? क्योंकि शैंपू नहीं है। और अगर पानी की कमी है (महिला के बालों में थूकते हुए), अरे इस थूक में जान है।”
इस वीडियो के बाद उस महिला का वीडियो भी सामने आया जिसके साथ जावेद हबीब ने यह घिनौना कृत्य किया था। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़ौत की रहने वाली इस महिला ने इस वीडियो में हुई घटना की आलोचना करते हुए कभी भी जावेद हबीब से बाल न कटवाने की बात कही।
उन्होंने कहा:
“मेरा नाम पूजा गुप्ता है। मैं बड़ौत की रहने वाली हूँ। कल मैंने जावेद हबीब सर का एक सेमिनार अटेंड किया था। उन्होंने स्टेज पर मुझे हेयरकट के लिए बुलाया और उन्होंने इतना मिसबिहेव किया, जिसमें उन्होंने यह बताया कि अगर आपके पास पानी न हो तो आप अपने थूक से बाल कटवा सकते हैं। मैंने उनसे हेयरकट नहीं कराया। मैं अपने गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूँगी लेकिन कभी जावेद हबीब से नहीं।”
जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है और लोग इस विषय में उनका और इस प्रकार के कृत्य करने वाले सभी लोगों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि वर्ष 2019 में लोक सभा चुनावों से पहले जावेद हबीब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर अब लोग इस विषय में भी सवाल खड़े करते हुए मामले में कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति इस प्रकार के कृत्य करता सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों जैसे मुज़फ्फरनगर, मेरठ से ही कई ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहाँ विशेष समुदाय के लोग कभी तंदूर में लगाने से पहले रोटी पर तो कभी भोजन में थूकते देखे जा सकते हैं।