एक लंबे समय से हिंदू और हिंदुत्व की राजनीति करते कॉन्ग्रेस के बहुचर्चित नेता राहुल गाँधी ने हाल ही में हिंदुत्व को लुटेरा बताते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर एक खबर भी साझा की।
अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी दल कॉन्ग्रेस प्रदेश की जनता को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। बृहस्पतिवार (23 दिसंबर, 2021) को प्रियंका गाँधी वाड्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अयोध्या नगरी में बन रहे राम मंदिर को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि राम मंदिर ट्रस्ट, भाजपा के नेता और आरएसएस के सरसंघचालकों ने राम मंदिर निर्माण में घोटाला किया है। प्रियंका ने सस्ते दामों की भूमि महँगे दामों में खरीदने जैसे कई आरोप भी लगाए।
इसी विषय में बुधवार (22 दिसंबर, 2021) को कॉन्ग्रेसी नेता राहुल गाँधी ने भी एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था। इस खबर में कहा गया था कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर निर्णय सुनाने के बाद कई विधायकों, मेयर, एसडीएम, डीआईजी जैसे अधिकारियों ने अयोध्या में भूमि खरीदी थी।
इस खबर को साझा करने के साथ ही राहुल गाँधी ने एक ट्वीट में हिंदुत्व पर निशाना साधते हुए लिखा:
“हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है। हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है।”
बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गाँधी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था, जिसमें वे एक राजनीतिक रैली के दौरान कहते देखे गए थे कि हिंदू आगे से मारता है और हिंदुत्ववादी पीठ में छुरा घोंपता है। राहुल के इस बयान की भी खूब आलोचना हुई थी।
यह कोई पहला अवसर नहीं है जब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर इस प्रकार के सवाल खड़े हुए हों। प्रियंका गाँधी वाड्रा से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी राम मंदिर ट्रस्ट को भ्रष्टाचारी बताया था।
इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे पूर्णतः झूठ बताया था। पूरे मामले को लेकर वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोपों को नकारते हुए कहा था:
“आम आदमी पार्टी नेता हमेशा से जाली कागज़ो के सहारे झूठे इल्ज़ाम लगाने की राजनीति करते रहे हैं और बाद में माफी माँग कर भाग खड़े होते हैं, लेकिन इस बार इन्हें माफी माँगने पर भी नहीं छोड़ा जाएगा।”