पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दुबई में चल रहे टी 20 विश्व कप में रविवार (31 अक्टूबर, 2021) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘औसत प्रदर्शन’ करने के लिए टीम इंडिया पर कड़ा प्रहार किया है।
रविवार के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के समक्ष अपना निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खो कर मात्र 110 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 गेंद शेष रहते मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
खेल के समापन के बाद ज़ी न्यूज़ के साथ बात करते हुए, शोएब ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को ‘औसत दर्जे’ का कहा और बल्लेबाजी क्रम में किए गए बदलावों पर भी कटाक्ष किया।
साथ ही, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान पर न उतारने के निर्णय को गलत बताया।
अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम में बुमराह को छोड़कर बाकी सभी ने औसत दर्जे की गेंदबाजी की।
टीम के खिलाड़ियों पर निजी तौर पर निशाना साधते हुए अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ कर ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना प्रारंभ करना चाहिए।
अख्तर ने कटाक्ष करते हुए भारतीय टीम पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अंत में साबित यही हुआ कि ‘बातें करोड़ों की और दुकान पकौड़ों की।’
शोएब में आगे यह संदेह भी जताया कि अगर भारत अफगानिस्तान से भी हार गया तो टीम की तौहीन होगी। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ मैच में 150 से 175 रन भी भारतीय टीम को कम पड़ेंगे।
आगे अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा:
“विराट कोहली का कप्तान के रूप में आखिरी वर्ल्ड कप इस तरह जाते देखना बहुत ही निराशाजनक था। मुझे नहीं पता कि उनका आगे क्या भविष्य है, परंतु खिलाड़ी के रूप में उन्हें और ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।”
अंत में अख्तर ने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया द्वारा भी इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने के बाद यह एक खराब प्रदर्शन था।
शोएब बोले कि वे भारतीय टीम के आगे के मैचों के लिए सफलता की कामना करते हैं, परंतु भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।