भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया आखिरी क्रिकेट मैच ईशान मियाँ के परिवार में मतभेद का कारण बन गया है। ईशान मियाँ ने भारतीय टीम का मजाक बनाने पर अपनी बीवी और सुसुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद ईशान मियाँ की पत्नी और उसके मायके वाले भारतीय टीम के खिलाडिय़ों का मजाक उड़ा रहे थे। ईशान मियाँ से ये देखा नहीं गया और उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।
यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला स्थित गंज थाना क्षेत्र का है। पाकिस्तान और भारत के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की हार के बाद महिला और उसके परिवार ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया।
अपने ससुराल वालों पर FIR करने वाले ईशान मियाँ की ससुराल गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला थाना टीन में है। निकाह के कुछ समय बाद ही उसका अपनी पत्नी के साथ मतभेद हो गया था।
शिकायतकर्ता ईशान मियाँ अजीमनगर थाना क्षेत्र के सिगानखेड़ा गाँव का रहने वाला है। ईशान मियाँ से मतभेद के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और अपने पति यानि ईशान मियाँ और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दायर कर दिया था।
अब ईशान मियाँ ने शुक्रवार (5 नवंबर, 2021) को गंज कोतवाली में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के बाद उसके ससुराल वालों ने भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हुए वाट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट किए थे।
गंज कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि ईशान मियाँ की शिकायत के आधार पर जाँच शुरू कर दी गई है और शिकायतकर्ता ईशान मियाँ की पत्नी राबिया शमसी एवं ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ लोक शांति भंग करने व आईटी एक्ट की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।