अमेरिका: जन्मदिन पर 13 साल के बच्चे की हत्या करने वाले IS समर्थक को उम्रकैद

17 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
IS के अनुयाई 21 वर्षीय कोरी जॉनसन को हत्या के आरोप में उम्रकैद

अमेरिका के फ्लोरिडा में 21 वर्षीय मुस्लिम पंथ के अनुयाई को एक 13 वर्ष के किशोर की जान ले लेने और अन्य दो लोगों को चाकू से घायल कर देने को लेकर लगभग 3 वर्षों बाद उम्रकैद की सज़ा हो गई है।

21 वर्ष के कोरी जॉनसन (Corey Johnson) ने वर्ष 2018 में 13 वर्ष कि किशोर जोवानी सिएरा ब्रांड (Jovanni Sierra Brand) की एक जन्मदिन की स्लीप ओवर पार्टी में हत्या कर दी थी। कोरी ने दो अन्य लोगों, 43 वर्षीय इलाइन साइमन(Elaine Simon) और उसके 13 वर्ष के पुत्र डेन को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था।

इस निर्मम हत्या को अंजाम देने के समय कोरी की आयु केवल 17 वर्ष थी और उसने यह कहा था कि उसने हत्या इस कारण की क्योंकि इन लोगों ने उसके मुस्लिम पंथ का अपमान किया था।

जाँच में यह भी सामने आया था कि कोरी एडोल्फ हिटलर, जोसेफ स्टालिन और किम जोंग उन जैसे लोगों को अपना आदर्श मानता था और अक्सर यहूदियों और समलैंगिकों को लेकर अपनी कट्टर विचारधारा सामने रखता रहता था।

रिहैबिलिटेशन की गुंजाइश नहीं 

पूरे मामले को लेकर कोरी के बचाव पक्ष के वकील ने बचपन में उसके साथ हुए दुर्व्यवहार और उसकी मानसिक स्थिति को इस मामले में ढाल बनाना चाहा, परंतु इसके बाद भी न्यायालय ने बृहस्पतिवार (13 जनवरी, 2022) को कोरी को उम्र कैद की सज़ा सुनाते हुए कहा:

“मृतक जोवानी की माँ की गवाही के समय कोरी की भावहीनता साफ कर देती है कि कोरी जॉनसन के लिए रिहैबिलिटेशन यानी पुनर्वास संभव नहीं है।”

बता दें कि जॉनसन द्वारा इस निर्मम घटना को मार्च 2018 में अंजाम दिया गया था और उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की हत्या से पहले साहस एकत्रित करने के लिए उसने अपने फोन पर क़ुरान पढ़ी थी।

कोर्ट में मुकदमे के दौरान कोरी ने अपने इस कृत्य पर शोक जताया और उसने IS (इस्लामिक स्टेट) जैसे इस्लामी कट्टरपंथी समूह का अनुसरण करने को लेकर भी पश्चाताप महसूस किया।

बता दें कि इस घटना की सुनवाई में नवंबर 2020 को ही न्यायालय ने कोरी जॉनसन को फर्स्ट डिग्री मर्डर और दो एटेम्पट टू मर्डर जैसे संगीन आरोपों के लिए दोषी माना था।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: