जम्मू-कश्मीर के एक मेडिकल कॉलेज में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले कुछ छात्रों ने अपनी ही सहपाठी एक अन्य छात्रा को जान से मारने की धमकियाँ दीं हैं। इस छात्रा का अपराध यह बताया जा रहा है कि इसने कॉलेज की छात्राओं का पाकिस्तान समर्थन में नारेबाज़ी करने को लेकर विरोध किया था।
24 अक्टूबर, 2021 को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच विश्वकप टी-20 मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराते हुए पाकिस्तान यह मैच जीत गया। इस अवसर पर देश के कई हिस्सों से आतिशबाजी और जश्न मनाए जाने की घटनाएँ सामने आईं।
राजस्थान की एक टीचर को जहाँ इस मामले में स्कूल से निलंबित कर दिया गया वहीं उत्तर प्रदेश में 7 लोगों के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा चलाए जाने का समाचार है।
ऐसा ही मामला जम्मू-कश्मीर के एक मेडिकल कॉलेज के सामने आया। यहाँ के छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी तो की ही, साथ ही अब ऐसा करने को लेकर विरोध करने वाली एक अन्य छात्रा को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।
अनन्या जामवाल (Ananya Jamwal) जम्मू मेडिकल कॉलेज में अपने दूसरे वर्ष में माइग्रेट होकर आई थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के उनके मेडिकल कॉलेज SKIMS में कुछ छात्राओं ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी की।
अनन्या ने बताया कि इन छात्रों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के साथ ही पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गाया। अनन्या ने इस मामले की विरोध करते हुए कुछ वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किए।
अनन्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा:
“मुझे यह समझ नहीं आता कि भारत के एक मेडिकल कॉलेज में रहने और पढ़ने वाली कुछ छात्राएँ पाकिस्तान का समर्थन कैसे कर सकती हैं, जबकि पाकिस्तान, भारत में होने वाली कई आतंकी गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार है।”
इसके बाद से ही अनन्या पर इस मामले को लेकर बात ना करने और सोशल मीडिया पर भी शांत रहने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही अनन्या ने यह भी बताया कि उनकी और डॉ मोनिका लंगे नामक सामाजिक कार्यकर्ता की तस्वीरें पाकिस्तानी ट्विटर हैंडलों द्वारा साझा की जा रही हैं और उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं।
अब्दुल्लाह गाज़ी नामक एक ट्विटर हैंडल से अनन्या जामवाल की तस्वीर साझा की गई और लिखा गया:
“यह अनन्या जामवाल है। यही SKIMS के छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मुख्य दोषी है। यह पुलिस की खबरी और आरएसएस की सदस्य है। यह एक बाहर की आई डोगरा समुदाय की लड़की है जो फिलहाल SKIMS कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।”
इसी को आधार बनाते हुए अनन्या ने जम्मू कश्मीर पुलिस समेत देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को टैग करके कहा कि उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं और इसके कारण वे डरी हुई हैं। बता दें कि अब्दुल्लाह गाज़ी द्वारा अनन्या के ट्वीट करने के बाद अपना ट्वीट हटा दिया गया।