जान से मारने की धमकी देने वाले 'बठिंडा के एक भाई साहब' के खिलाफ कंगना रनौत ने दर्ज की FIR

30 नवम्बर, 2021
कंगना को बठिंडा से आई जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड की बहुचर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी साझा की कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इसके बाद उपरान्त कंगना ने इसके विरुद्ध एक एफआईआर भी दर्ज कराई है। कंगना का कहना है कि उन्हें देश विरोधी ताकतों के विरुद्ध आवाज़ उठाने के कारण इन धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। 

कंगना ने मंगलवार (30 नवंबर, 2021) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक सन्देश साझा किया। कंगना ने इस पोस्ट में स्वर्ण मंदिर की कुछ तस्वीरें साझा कीं और साथ वे बताती हैं कि उन्होंने मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है।

कंगना ने आगे लिखा:

“देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत माँ को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएँ होती हैं।”

कंगना ने बताया कि इसी पोस्ट पर उन्हें कई लोगों से निरंतर धमकियाँ मिल रही हैं। बठिंडा के एक व्यक्ति ने तो कंगना को खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी है।

आगे कंगना ने इस विषय लिखा:

“मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूँ और हमेशा बोलती रहूँगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े-टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हों।”

मनप्रीत सिंह समेत कई के विरुद्ध FIR 

कंगना ने इस विषय में हिमाचल प्रदेश में ही मनाली के कुल्लू ज़िले के थाने में भटिंडा के मनप्रीत सिंह समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 295A, 504, 505(2), 506(2), 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।



आगे कंगना ने पंजाब प्रशासन समेत कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी यह आशा की है कि सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करे। उन्होंने सोनिया गाँधी के लिए लिखा कि वे पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देश विरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें।

कंगना साथ में यह भी लिखती हैं कि देश उनके लिए सर्वोपरी है, इसके लिए उन्हें बलिदान भी देना पडे़ तो स्वीकार्य होगा, पर वे न डरी हैं न कभी डरेंगी और देश के हित में, गद्दारों के विरुद्ध खुलकर बोलती रहेंगी।

आगे कंगना ने कहा कि पंजाब में चुनाव होने वाले है, इसके लिए कुछ लोग उनकी बात को संदर्भ के बिना प्रयोग कर रहे हैं, अगर उन्हें भविष्य में कुछ होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाज़ी करने वाले ही पूरी तरह उत्तरदायी होगें। 



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: