बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और तापसी पन्नू एक बार फिर ‘बोल-बचन’ के कारण चर्चा में हैं। कंगना ने तापसी पन्नू को एक ‘बेफिटिंग रिप्लाय’ में कहा कि उसे कंगना का नाम इस्तेमाल कर के अपनी फ़िल्में प्रोमोट नहीं करनी चाहिए।
दरअसल, हाल ही में एक साक्षात्कार में तापसी पन्नू द्वारा ट्विटर पर कंगना रनौत की गैर-मौजूदगी के बारे में एक बयान दिया गया था। बुधवार (30 जून, 2021) को अभिनेत्री कंगना रनौत ने तापसी के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तापसी ने कहा था कि उसे ट्विटर पर कंगना की याद नहीं आती और ना ही वह उनके लिए कोई मायने रखती हैं।
तापसी पन्नू ने यह भी कहा कि कंगना उनके जीवन में ‘अप्रासंगिक’ हैं और वह कोई मायने नहीं रखती। तापसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने खुलासा किया कि एक समय था जब तापसी पन्नू फ़िल्म निर्माताओं से उन फ़िल्मों में काम माँगती थी, जिन्हें कंगना छोड़ चुकी थीं। कंगना ने कहा कि आज वही तापसी उन्हें ‘अप्रासंगिक’ कह रही हैं।
कंगना ने लिखा –
“वह निर्माताओं को बुलाती थी और भीख माँगती थी कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज, और आज इसकी औकात देखो… जो कभी खुद को गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहने में भी गर्व महसूस करती थी… आज मुझे वह अप्रासंगिक कह रही है। हाहाहा… इंसान और उसकी फितरत अजीब है। जो भी है, फिल्म के लिए शुभकामनाएँ तापसी, मेरे नाम के बिना इसे प्रोमोट करने की कोशिश करो।”
इस पर कंगना ने आगे लिखा कि वह सिर्फ वहीदा रहमान, श्रीदेवी जैसे लोगों से प्रेरित रहीं और वह हमेशा उनके लिए अत्यंत सम्मान रखती हैं। कंगना ने तापसी का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें बी-ग्रेड अभिनेत्रियों द्वारा उनका नाम इस्तेमाल किए जाने से कोई समस्या नहीं है।
हाल ही में एक समाचार पत्र के साथ बातचीत में तापसी पन्नू ने कहा था :
“मैं उन्हें मिस नहीं करती हूँ, न ही मैंने उन्हें मिस किया। वो मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती हैं। वो एक अभिनेत्री हैं, सहकर्मी के तौर पर मैं उनकी इज्ज़त करती हूँ, लेकिन इससे ज्यादा वो मेरी लाइफ में कोई जगह नहीं रखती हैं। मेरे मन नें उनके लिए किसी भी तरह की भावना नहीं है न अच्छी और ना ही बुरी। मुझे लगता है प्यार और नफरत दोनों दिल से होते हैं।”
कंगना की इस ताजा प्रतिक्रिया से कुछ ही दिन पहले एक तस्वीर में तापसी पन्नू साड़ी के साथ जूते और काला चश्मा पहने नजर आई थी। इस तस्वीर पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तापसी के लुक को ‘कंगना की सस्ती कॉपी’ बताया था।
साथ ही, रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने तापसी को कंगना की ऐसी ‘क्रीपी फैन’ और ‘बिना टैलंट वाली’ बताया था, जो हमेशा उनके लुक्स को कॉपी करती है।