फिर खुला करतारपुर साहिब कॉरिडोर: 70 श्रद्धालु माथा टेकने के लिए रवाना

17 नवम्बर, 2021
कोविड महामारी के कारण 20 महीनों से बंद करतारपुर कॉरिडोर फिर खोला गया

गुरु नानक देव के जन्मदिन यानी प्रकाश पर्व के अवसर पर 20 महीनों से बंद पड़ा करतारपुर साहब कॉरिडोर पुनः खोल दिया गया है। बुधवार (17 नवम्बर, 2021) को 70 श्रद्धालु माथा टेकने श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना होंगे। इसे 19 नवंबर को मनाए जाने वाले गुरु नानक देव के जन्म-दिवस के चलते फिर खोला जा रहा है।

वर्ष 2019 के नवंबर माह में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी के भीतर पाकिस्तान की सीमा में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए भारत और पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर खोला गया था।

इसके माध्यम से भारत के पंजाब राज्य में रहने वाले सिख समुदाय के लोग दरबार साहिब के दर्शन के लिए आसानी से जा सकेंगे। पहले जिस यात्रा लगभग 125 किलोमीटर पड़ता था, अब वह केवल 4.7 किलोमीटर की हो गई है।

खुलने के करीब 4 महीनों बाद ही चायनीज कोरोना वायरस द्वारा फैलाई गई कोरोना महामारी के चलते मार्च, 2020 में करतारपुर कॉरिडोर को बंद करना पड़ा था, परंतु अब जब भारत में कोरोना महामारी नियंत्रण में है तो इसे खोला गया है।

दरअसल 19 नवंबर को गुरु नानक देव का जन्मदिन होता है जिसे सिख समुदाय समेत लगभग सभी भारतवासी प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोला गया ताकि पंजाब के लोग गुरुद्वारा साहिब जाकर पर्व मना सकें।

पंजाब के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तानी सरकार द्वारा भी भारत सरकार से यह कॉरिडोर खोलने और भक्तों को दरबार साहिब आ कर प्रकाश पर्व मनाने का आग्रह किया जा रहा था। 

इस विषय में जानकारी देते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा:

“देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए तैयार है और मैं आशा करता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा लिए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पुनः खुलवाने का निर्णय लोगों के आनंद में चार चाँद लगा देगा।”


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा:

“समय से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खुलवाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। यह निर्णय हजारों भक्तों को गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर पवित्र मंदिर में पूजा करने का अवसर प्रदान करेगा।”


इसके साथ ही हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा:

“श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के पुनः खोलने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। इस प्रशंसनीय कदम ने उन लाखों भक्तों की आकांक्षाओं को पूरा किया है जो कोविड महामारी के कारण ‘दर्शन दीदार’ करने से वंचित हैं।”

आगे ट्वीट में चन्नी ने लोगों की माँग को सुनते हुए यह निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा।




सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy