BCCI मुझे धमका रहा है: POK में आयोजित कश्मीर प्रीमियर लीग में खेल रहे हर्शेल गिब्स ने लगाए आरोप

31 जुलाई, 2021
हर्शेल गिब्स खेल रहे हैं पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग

पाकिस्तान द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में कराए जा रहे अजेंडा क्रिकेट सीरीज़ ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ (Kashmir Premier League) को लेकर BCCI पर दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हर्शेल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने आरोप लगाए हैं। गिब्स का आरोप है कि BCCI ने इस मामले को लेकर गिब्स के भारत आने पर रोक लगाने की बात कही थी।

पाकिस्तान, कश्मीर क्षेत्र में कूटनीति दिखाने और अराजकता पैदा करने से बाज़ नहीं आ रहा है। भारत द्वारा आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधान निरस्त करने के बाद पाकिस्तान यहाँ आतंकवाद नहीं फैला पा रहा तो यह इस्लामी मुल्क खेल के माध्यम से इसे भारत से अलग दिखाने का सम्पूर्ण प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में कश्मीर प्रीमियर लीग नामक 20-20 क्रिकेट सीरीज़ कराई जा रही है। पाकिस्तान ने विश्व के कई पुराने खिलाड़ियों को इसमें खेलने बुलाया है। 

BCCI ने किया विरोध 

इसी सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व चर्चित बल्लेबाज़ हर्शेल गिब्स भी खेल रहे हैं। बता दें कि गिब्स ने भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई वर्षों तक क्रिकेट खेला और पैसा कमाया था।

अब गिब्स ने पाकिस्तान द्वारा कराई जा रही प्रॉपगेंडा क्रिकेट सीरीज में खेलने का मन बनाया है। ऐसे में गिब्स के इस निर्णय का बीसीसीआई द्वारा विरोध किया गया। गिब्स ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई ने उन्हें आगे से किसी भी क्रिकेट से संबंधित काम को लेकर भारत में नहीं आने देने की ‘धमकी’ दी है।

बीसीसीआई के इस सख्त कदम के बाद गिब्स ने खिसियाते हुए बीसीसीआई के विरोध में ट्वीट किए और कहा कि यह पूरी तरह अनावश्यक है। गिब्स ने उल्टे बीसीसीआई पर ही खेल को राजनीति से जोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें इस प्रकार खेलने से रोकना अनावश्यक है।


कश्मीर प्रीमियर लीग पाकिस्तान द्वारा कराई जा रही एक क्रिकेट लीग है, जो अगस्त में चालू होने वाली है। इसमें 6 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें एक बाहरी कश्मीरियों की टीम एवं अन्य 5 पाक अधिकृत कश्मीर क्षेत्र की टीमें हैं। इनके नाम मुज़फ्फराबाद टाइगर, रावलकोट फॉक्स, बाग स्टेलियन, मीरपुर रॉयल्स और कोटली लायंस है।

ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस मामले में गिब्स के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएँ भी प्रस्तुत कीं, जिसमें उन्होंने यह बताया कि यह बीसीसीआई द्वारा की गई खेल में राजनीति नहीं बल्कि पाकिस्तान द्वारा रचा जा रहा अजेंडा है।





ट्विटर पर कई लोगों ने यह भी कहा कि बीसीसीआई द्वारा आगे कभी गिब्स को भारत द्वारा कराए जा रहे किसी भी क्रिकेट सीरीज़ या सम्बंधित कार्य में भारत आने की अनुमति न दी जाए। 





सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy