सोपोर में होली की सुबह आतंकी हमला: पार्षद और पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल

29 मार्च, 2021
सोपोर में आतंकी हमला (प्रतीकात्मक चित्र)

जब पूरे देश में लोग होली का जश्न मना रहे थे, उसी समय जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में नगरपालिका कार्यालय के बाहर सोमवार (मार्च 29, 2021) को एक आतंकवादी हमले में एक पार्षद की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। इनके अलावा, इस हमले में एक अन्य पार्षद घायल हो गए।

आतंकवादियों ने पार्षदों को उस समय निशाना बनाया, जब वे सोपोर स्थित म्यूनिसिपल ऑफिस की एक बिल्डिंग में बैठक कर रहे थे। आतंकियों ने ऑफिस में गोलीबारी कर इस आतंकी हमले को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों के निशाने पर नगर परिषद की चेयरमैन और भाजपा की राज्य सचिव फरीदा खान थीं। हमले में फरीदा घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शफाकत अहमद वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इसमें एक पार्षद रियाज अहमद की मौत हुई है, जबकि एक और पार्षद शम्स-उद-दीन पीर घायल हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने भी दो लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: