महाराष्ट्र में नाबालिग दलित से 4 घंटे में 2 जगह सामूहिक दुष्कर्म: ऑटो चालक शाहनवाज, तौसीफ साथियों समेत गिरफ्तार

02 अगस्त, 2021
नाबालिग के साथ एक रात में दो बार दुष्कर्म (प्रतीकात्मक चित्र)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ एक ही रात में दो अलग-अलग समूह के युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में अभी तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है अन्य आरोपित अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 6 लोगों ने मानवता को शर्मसार करने वाली एक जघन्य घटना को अंजाम दिया है। ऑटो चालक 25 वर्षीय शाहनवाज़ (Shahnawaz) और 26 वर्षीय मोहम्मद तौसीफ (Mohd Touseef) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न किया।

4 घंटों के भीतर दो बार दुष्कर्म 

16 वर्ष की एक अनुसूचित जाति से आने वाली नाबालिग बच्ची बृहस्पतिवार (29 जुलाई, 2021) की रात को अपने घर वालों से बहस हो जाने के कारण बाहर निकली थी। लड़की को उसके एक दोस्त द्वारा लोहा पुल क्षेत्र के पास छोड़ा गया, जहाँ उसकी मुलाकात शाहनवाज़ उर्फ सना मोहम्मद राशिद और मोहम्मद तौसीफ से हुई।

दोनों आरोपित नाबालिग लड़की की मदद के बहाने उसे अपने साथ ले गए। दोनों ने रास्ते में शराब पी और नाबालिग को भी ज़बरन शराब पिलाने का प्रयास किया। शराब पीने के बाद दोनों लड़की को टीमकी क्षेत्र के एक कुली के कमरे में ले गए जहाँ उन दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ यौन अपराध को अंजाम दिया।

इसके उपरांत तौसीफ और शाहनवाज़ ने लड़की को एक अन्य व्यक्ति 23 वर्षीय मोहम्मद मुशीर (Mohd Musheer) के हवाले कर दिया। मोहम्मद मुशीर भी ऑटो रिक्शा चालक है। इसके उपरान्त मुशीर ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर ऑटो के भीतर ही नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न किया।

इस सब के बाद दो अन्य ऑटो रिक्शा चालकों को जब नाबालिग ने अपनी आपबीती सुनाई एवं नासिक जाने की बात कही तो उन दोनों ने नासिक का टिकट खरीदने के लिए बच्ची को कुछ पैसे दे दिया।

चार आरोपित गिरफ्तार

नागपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को देखकर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के लोगों को कुछ शक हुआ। बच्ची से बात करने पर पूरा मामला जानने के बाद जीआरपी के लोगों ने बच्ची को एक एनजीओ के हवाले कर दिया। वहाँ उसने अपने साथ हुई भयावह घटना के विषय में पूरी जानकारी दी।

मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई एवं पुलिस ने चार आरोपित शाहनवाज़, तौसीफ, मुशीर और नौशाद को उचित मामलों में हिरासत में लिया है। बता दें कि अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं एवं पुलिस मामले की आगे जाँच कर रही है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: