पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में COVID संक्रमण के लिए केन्द्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया है। सोमवार (अप्रैल 26, 2021) को ममता ने बंगाल में अगले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय बलों को वापस भेजने की माँग की।
ममता ने इसके लिए मद्रास उच्च न्यायालय के टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण फैलाने के दोष से बच नहीं सकता है। बनर्जी ने कहा कि दूसरी लहर के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग जिम्मेदार हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि जब श्मशान घाटों पर सामूहिक चिताएँ जल रही थीं, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देने में व्यस्त थे।
ममता ने कहा, “मैं मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करती हूँ। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग, दोनों वर्तमान स्थिति (राज्य में फैले COVID संक्रमण) के लिए जिम्मेदार हैं।”
उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बंगाल में तीन लाख लोगों (केंद्रीय बलों) को रखने की क्या जरूरत थी? ममता ने कहा, “बाहर से पुलिस लाई गई है। बंगाल की पुलिस पर विश्वास नहीं है। ये सब भाजपा के समर्थक हैं। रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को यहाँ बैठा दिया है।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, COVID-19 महामारी के बीच विधानसभा चुनावों के आयोजन को लेकर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई। मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति एस राममूर्ति की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को सबसे गैर-जिम्मेदार करार दिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए बंगाल में मौजूद केंद्रीय बल के 75% जवान कोविड संक्रमित निकलेंगे।
आगामी वोटिंग में से केन्द्रीय बलों को हटाने की विनती करते हुए ममता ने कहा कि ये लोग स्कूलों, कॉलेजों और सुरक्षित घरों में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे COVID प्रबंधन कार्यों में बाधा आ रही है। ममता ने कहा कि उन्हें अंतिम चरण में वापस भेजा जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने उत्तरी कोलकाता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक में ये आरोप लगे। बैठक में पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता मौजूद थे।
बंगाल में आज 7वें चरण के मतदान हो रहे हैं। 8वें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होनी बाकी है। बंगाल में वोटों की गिनती आगामी 2 मई को होगी।