कुछ दिन पूर्व एक वायरल वीडियो में हिंदुओं एवं उनके धार्मिक चिन्हों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कथित रैपर MC kode को लेकर ट्विटर पर फेक न्यूज़ चलाई जा रही है। एक पुरानी लाश की फोटो को ट्वीट कर दावा किया जा रहा है कि रैपर MC kode द्वारा आत्महत्या कर ली गई और पुलिस को उसकी लाश मिली है।
कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर अपनी एक अभद्र वीडियो के कारण चर्चा में आए तथाकथित रैपर MC kode (आदित्य तिवारी) को लेकर एक फेक न्यूज़ वायरल हो रही है।
MC kode ने बुधवार (2 जून, 2021) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में वह आत्महत्या करने जैसी कुछ बातों के संकेत दे रहा था। इस पोस्ट के साझा होने के कुछ घंटों बाद ही इंटरनेट पर उन्हें लेकर फेक न्यूज़ का बाजार गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘गीता-महाभारत पर हस्तमैथुन कर दूँगा, तुम्हारी गाय को…’ वीडियो वायरल होने पर अंडरग्राउंड हुआ MC Kode
ट्विटर पर ‘मोनीशिज़्म’ नामक व्यक्ति द्वारा एक चित्र साझा करके उसके साथ लिखा गया कि ‘MC kode की लाश को पुलिस द्वारा यमुना किनारे से बरामद किया गया है’।
बता दें कि यह खबर साझा करने वाला व्यक्ति स्वयं को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम का सदस्य लिखता है।
अन्य लोगों द्वारा कुछ समय पश्चात ही खबर के फर्जी होने का दावा किया गया। कई ट्वीट्स में बताया गया कि यह किसी रोहिंग्या की पुरानी लाश की तस्वीर है।
सोशल मीडिया पर लोग MC Kode की मौत की फर्जी खबर फ़ैलाने वाले की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा इस सिलसिले में अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
बता दें कि बुधवार को MC kode द्वारा इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट के माध्यम से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद आत्महत्या करने की फिराक में था। इसी के बाद से इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के बयान व पोस्ट साझा किए जाने लगे।
तथाकथित रैपर MC kode कुछ समय पूर्व इंटरनेट पर खासा प्रचलित हो गया था। अपनी पुरानी वीडियो में हिंदू-घृणा का प्रदर्शन करते हुए वह हिंदुओं के चिन्हों को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ करता देखा जा सकता था।
इसके बाद ट्विटर पर #ArrestMCKode का ट्रेंड चलाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मुहिम भी चलाई गई थी।