ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिला स्थित तमलुक थाना क्षेत्र के चापबोसान गाँव में कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने देवी काली के पूजा मंडप पर हमला बोल दिया। हिंसक भीड़ ने मंडप में तोड़फोड़ की और पूजा बन्द करवा दी। यह घटना शनिवार (6 नवंबर, 2021) की है।
खबर के अनुसार, चापबोसान गाँव के कुछ हिंदू युवकों के एक समूह ने गाँव मे काली पूजा का आयोजन किया था। वे पांडाल और मंडप सजाकर पूजा कर रहे थे। शनिवार दोपहर गाँव से मुस्लिमों का एक समूह पूजा मंडप में आया और जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने पूजा पंडाल को तहस नहस कर दिया और पांडाल में लगे सजावट के कपड़े भी फाड़ दिए।
दंगाई कट्टरपथिंयों की भीड़ ने हिन्दू युवकों से पूजा न करने और लाउडस्पीकर पर भजन-आरती न करने की धमकी देते हुए पांडाल में लगे लाउडस्पीकर तोड़ दिए। दोबारा पूजा का आयोजन करने पर हिंदुओं को गम्भीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले सभी लोग उसी गाँव के रहने वाले हैं और समुदाय विशेष से हैं। इस घटना से हिन्दू समुदाय के ग्रामीण सहमे हुए हैं। वे इतने डरे हुए हैं कि पुलिस में शिकायत करने से भी डर रहे हैं।
इस बीच बजरंग दल के सदस्यों ने गाँव का दौरा कर काली पूजा आयोजकों से बात की है। इस संबंध में ताम्रलिप्टा जिले में बजरंग दल के जिला समन्वयक श्री कुणाल भौमिक ने कहा है कि अगर जल्द ही दंगाइयों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा, “ताम्रलिप्ता जिला बजरंग दल की ओर से जवाबी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर स्थानीय प्रशासन घटना के आरोपितों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लेता है, तो हमारी ओर से जिला मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दी जाएगी।”