स्वयं को किसानों का नेता बताने वाले और कृषि बिलों के नाम पर सालभर से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मैच के बाद किसान नेता होने के साथ-साथ क्रिकेट विशेषज्ञ की भी भूमिका अदा की।
राकेश टिकैत ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भारत सरकार को घसीटने का कारनामा कर दिखाया है। ‘अन्नदाता’ टिकैत ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर भारत को मैच हरवाया है, जिससे देश में विवाद पैदा हो और उन्हें ये जानकारी गाँव के लोगों ने दी है।
रविवार (24 अक्टूबर, 2021) को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 विश्वकप के मुकाबले में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा। इस पर विभिन्न लोगों की अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। कई लोगों ने इसे एक सामान्य हार की तरह देखा तो वहीं कई लोगों ने इस पर अपने ‘तकनीकी विचार’ प्रस्तुत किए। इन सब में राकेश टिकैत की ‘तकनीक’ सबसे अनोखी है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने तो यहाँ तक कह दिया कि उन्हें मैच में सबसे अच्छी चीज यह लगी कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने मैदान में हिन्दुओं के बीच बैठकर नमाज़ पढ़ी। हालाँकि वकार ने बाद में अपने इस बयान पर माफी माँग ली।
अब पूरे मामले को लेकर कथित किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक विचित्र बयान आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि उन्हें गाँव के लोगों ने बताया कि मैच सरकार द्वारा जानबूझकर हरवाया गया है।
बता दें कि टिकैत यह नहीं बता पाए कि उन्हें किस गाँव के लोगों ने यह जानकारी दी। टिकैत ने अपने बयान में कहा:
“सरकार ने जानबूझकर भारत को मैच हरवाया ताकि देश में हिंदू-मुस्लिम कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हो। पाकिस्तान के पक्ष में आतिशबाजी हो और फिर हिंदू-मुस्लिम करके वोट बाँटा जा सके।”
टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे देश मैच हारे, देश के खिलाड़ियों की तौहीन हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मैच को पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा हरवाया गया है। टिकैत ने कहा कि सरकार को मैच हारने से ज्यादा वोट मिलेंगे इसलिए उन्होंने मैच हरवा दिया और इसे ही सरकारी मैच फिक्सिंग कहा जाता है।
बता दें कि पाकिस्तान की जीत के बाद देश के कई हिस्सों से आतिशबाजी यानी पटाखे फोड़े जाने की घटनाएँ भी सामने आई थीं। इस पर सवाल को लेकर टिकैत ने कहा:
“पटाखे भी ये सरकार ही चलवा रही है। इन्हें केवल वोट चाहिए। ये बहरूपिए हैं, इनसे बचकर रहना, ये कुछ भी कर सकते हैं। चाहे बुर्का पहनना हो या टोपी पहननी हो।”
टिकैत ने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान की जीत के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी भाजपा वाले ही लगवा रहे हैं ताकि हिंदू एकजुट हो।