केरल में वकालत की एक छात्रा ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। 23 साल की मोफिया परवीन नाम की इस महिला ने सुसाइड नोट में अपनी मृत्यु के लिए अपने पति मोहम्मद सोहेल, उसके माता-पिता और क्षेत्रीय थाने के पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार बताया है।
यह घटना केरल के अलुवा क्षेत्र की है। मोफिया सोमवार (22 नवंबर, 2021) को अलुवा स्थित अपने आवास पर फांसी पर लटकी मिली थी।
महिला ने अलुवा थाने के एसएचओ सुधीर का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा है। मोफिया ने अपने पति और ससुराल वालों को लेकर शिकायत करने के लिए एसएचओ सुधीर के पास थाने गई थी। मोफिया ने लिखा कि पुलिस अधिकारी ने उसके और उसके पिता के साथ गाली-गलौज की और उन्हें थाने से भगा दिया।
माफिया परवीन के सुसाइड नोट के सार्वजानिक होने के बाद मीडिया में सुसाइड नोट के सामने आते ही सुधीर को थाना प्रभारी पद से हटा दिया गया। माफिया अपने पति मोहम्मद सोहेल से पिछले कुछ हफ्तों से अलग रह रही थी। उसने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया था कि पुलिस अधिकारी और उसके पति के खिलाफ आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाए।
केरल राज्य में मामला खासा तूल पकड़ रहा है। विपक्षी दल कॉन्ग्रेस ने इस मामले में थाना अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग करने के साथ ही एसएचओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।
पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार ने पहले थाना अधिकारी का तबादला करके छोड़ दिया था, परंतु भारी विरोध के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया कि पुलिस अधिकारी सुधीर ने मोफिया की शिकायत लिखने से मना कर दिया था।
राज्य के मंत्री पी राजीव ने बताया कि इस विषय में केरल के मुख्यमंत्री ने स्वयं एसएचओ सुधीर के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं मोफिया के माता-पिता से फोन पर बात की और उन्हें आरोपितों की कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस अधिकारी के साथ साथ मोफिया के ससुराल वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। उसके पति समेत ससुराल वालों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग मोफिया की मृत्यु के बाद छिप गए थे।
अब उन्हें हिरासत में लेने के बाद उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 304B, 306 और 498A के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि ये मामले दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना और महिला पर अत्याचार से संबंधित हैं।
हालाँकि पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी सुधीर ने भी अपना पक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोफिया के साथ किसी प्रकार का बुरा व्यवहार नहीं किया था।