बॉलीवुड की बहुचर्चित फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को सेंसर करने और हटाने की माँग की गई।
कंगना ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा करने के साथ ही मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि वे देश की सबसे ताकतवर महिला हैं।
कभी बॉलीवुड में नेपोटिज्म के विरुद्ध आवाज़ उठाकर तो कभी राज्य सरकारों के विरुद्ध अपनी बात मुखरता से रखने के बाद कंगना ने आजकल देश विरोधी ताकतों और खालिस्तान समर्थकों की ओर रुख किया हुआ है। इसी कारण उन्हें कई जान से मारने की धमकियाँ तक मिल रही हैं।
बुधवार (1 दिसंबर, 2021) को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें चरणजीत सिंह चंद्रपाल नामक एक वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। इसमें इस व्यक्ति ने कंगना के विरुद्ध हुई सभी शिकायतों को मुंबई के खार पुलिस थाने में ट्रांसफर करने की माँग रखी।
इस व्यक्ति ने कंगना के सोशल मीडिया पोस्ट्स को भी सेंसर करने की माँग करते हुए यह कहा कि कंगना के पोस्ट्स देश में दंगे भड़का सकते हैं। याचिका में कहा गया:
“ये टिप्पणियाँ न केवल निंदनीय हैं अपितु ये धार्मिक भावनाएँ आहत करने के साथ-साथ दंगे भी भड़का सकती हैं। टिप्पणियाँ सिख समुदाय की मानहानि करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र विरोधी तक दिखाती हैं। पोस्ट्स में निर्दोष सिखों की हत्या को भी सही ठहराया गया है। ये टिप्पणियाँ पूर्ण रूप से देश की एकता के विरुद्ध हैं और अभिनेत्री को इस मामले में गंभीर कानूनी सज़ा मिलनी चाहिए। उन्हें न तो नकारा जा सकता है न माफ किया जा सकता है।”
याचिका में यह भी कहा गया कि कंगना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए विचारों को संशोधन या सेंसर किए बिना उन्हें पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कंगना द्वारा कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन के मुद्दे पर साझा किए गए पोस्ट्स को इस याचिका में मुख्य आधार बनाया गया है, जिसमें कंगना ने खालिस्तानी विचारधारा रखने वालों की आलोचना की थी। इन्हीं पोस्ट्स को संज्ञान में लेते हुए याचिका में कहा गया:
“इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियाँ देशवासियों के बीच नफरत फैला सकती हैं, जिसके कारण देश में फूट पड़ सकती है।”
इस पूरे मामले पर कंगना की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस विषय में ANI की खबर को साझा किया और उन्होंने उस पर मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए लिखा कि “वे इस देश की सबसे ताकतवर महिला हैं।”
बता दें कि बॉलीवुड के कई समूहों समेत वामपंथियों के धड़े भी कंगना के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं।
अभिनेत्री कि हर टिप्पणी को विभिन्न संदर्भों में लिखा और फैलाया जाता है और उसके विभिन्न अर्थ निकालना सोशल मीडिया पर अक्सर बहस जारी रहती है। इसी के चलते कंगना कई बार इन लोगों के निशानों पर अपनी हास्यास्पद टिप्पणियाँ साझा करती रहती हैं।