हिन्दुओं से अधिक सुन्दर होती हैं मुस्लिम: ClubHouse Chat पर महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

18 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

‘बुल्ली बाई ऐप’ में पुलिस की सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारियों के बाद अब ऐसे कई अन्य मामले भी सामने आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने वालों और अभद्रता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग हो रही है।

ऐसे ही एक मामले में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार (18 जनवरी, 2022) को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने ‘क्लब हाउस’ नामक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर हो रही अभद्रता के लिए एफआईआर दर्ज करने की माँग की।

इस नोटिस में स्वाति मालीवाल ने लिखा कि कुछ लोगों द्वारा ‘क्लब हाउस’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को लेकर एक बातचीत चल रही थी, जिसमें इस बातचीत का विषय ‘MUSLIM GALS ARE MORE BEAUTIFUL THAN HINDU GALS’ (मुस्लिम लड़कियाँ हिन्दू लड़कियों से अधिक सुन्दर होती हैं) रखा गया था।


आगे स्वाति ने लिखा कि इस बातचीत में शामिल लोग कई अभद्र टिप्पणियाँ, अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते सुने जा सकते थे और इस प्रकार की भाषा का प्रयोग महिलाओं और मुख्यतः मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए किया जा रहा था।

कुछ लोगों ने इस बातचीत की वीडियो बनाई जिस कारण इस पर संज्ञान लिया जा रहा है। स्वाति ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया है और इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।


इसके आगे स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को महिला आयोग के समक्ष कुछ मुख्य चीजें प्रस्तुत करने को कहा जिसमें इस मामले में की गई एफआईआर की कॉपी और आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के बाद उनका विवरण है।

इसके साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई आरोपित गिरफ्तार नहीं होता है तो इसके कारण स्पष्ट किए जाएँ और इस मामले में जाँच की भी विस्तार से व्याख्या दी जाए। इस विषय में व्याख्या देने के लिए दिल्ली पुलिस को 14 जनवरी, 2022 तक का समय दिया गया है।

बता दें कि अब तक दिल्ली पुलिस के किसी अधिकारी या विभाग की ओर से इस नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

हिन्दू महिलाओं को लेकर अभद्रता 

जहाँ एक ओर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए इन मामलों पर कार्रवाई की माँग लिए महिला आयोग जैसे विभाग सामने आ रहे हैं वहीं एक लंबे समय से टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हिंदू महिलाओं को लेकर चलाए जा रहे अश्लील ग्रुप्स और चैनलों के निरंतर खुलासों के बाद भी कोई आयोग या संस्था इस विषय में अब तक कार्रवाई की माँग लेकर सामने नहीं आई है।

आईटी क्षेत्र के अंशुल सक्सेना इन ग्रुप्स और चैनलों को लेकर एक लंबे समय से सोशल मीडिया पर मुखर होकर बोल रहे हैं, परंतु उनकी आवाज़ अब तक न तो किसी महिला आयोग ने उठाई है न ही अन्य किसी संस्था ने।


इस मामले में देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कड़ी कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया था परंतु अब तक कोई जाँच या सुनवाई सामने नहीं आई है।




सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: