प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को किसानों द्वारा रोकना महज विरोध प्रदर्शन या लापरवाही थी या साजिश, ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन साल भर पहले के एक वीडियो में खालिस्तानियों के खतरनाक और सनसनीखेज इरादे सामने आए हैं।
दरअसल ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग मंच YouTube पर एक साल पहले एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्लाईओवर के ऊपर कथित किसानों द्वारा रोककर, घेरकर मारने की कोशिश की जाती है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो खालिस्तानियों द्वारा बनाया और पोस्ट किया गया था।
सालभर पहले पब्लिश किए गए इस वीडियो में बिल्कुल वैसी ही परिस्थितियाँ बनते दिखाई गई हैं, जैसी फिरोजपुर रैली के लिए जाते हुए पीएम मोदी को फ्लाईओवर रोककर बनाने की कोशिश की गई थी।
एक ओर से प्रदर्शनकारी अपने ट्रैक्टर में आ रहे हैं, दूसरी ओर से पीएम मोदी का काफिला आ रहा है, जिसे हाथों में डंडे लिए प्रदर्शनकारी एक फ्लाईओवर के ऊपर रोक देते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद पीएम के काफिले को चारों ओर से घेर लिया जाता है और ये सब देखकर पीएम मोदी वहाँ से भागने की कोशिश करने लगते हैं।
वीडियो के आखिर में दिखाया जाता है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चारों ओर से प्रदर्शनकारियों द्वारा घेर लिया जाता है।
ऐसा सिर्फ एक ही वीडियो नहीं है, बल्कि दूसरा वीडियो भी सामने आया है और संभावना है कि ऐसे ही कुछ और वीडियो अभी सार्वजानिक होने बाकी हों।
गौरतलब है कि कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार पंजाब पहुँचे थे। फिरोजपुर में उन्हें एक चुनावी रैली को सम्बोधित करना था। खराब मौसम के चलते पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से निकले। इस बीच पीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ा खिलवाड़ किया गया।
हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, एक फ्लाईओवर पर जब काफिला पहुँचा, तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी। इस से भी बड़ी बात यह सामने आई है कि जब प्रधानमंत्री का काफिला सड़क जाम में फँसा हुआ था, उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने अधिकारियों का फोन का भी जवाब नहीं दिया।
सड़क मार्ग से तय रुट पर जा रहे पीएम मोदी के काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फँसे रहा, इस दौरान प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। इस सुरक्षा चूक के बाद पीएम के काफिले को बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया गया।
साजिश का अंदाजा पीएम मोदी के उन शब्दों से लगाया जा सकता है जो उन्होंने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहे। बठिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि बठिंडा एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी ने वहाँ के अधिकारियों से कहा था, “अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि में बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।”