घर के लोगों ने गुट बना के किया था Pak का समर्थन: उदयपुर की शिक्षिका नफीसा की सफाई

27 अक्टूबर, 2021
पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अपने बचाव में नफीसा अटारी ने दिया बयान

हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच के टी-20 विश्व कप मैच को लेकर जहाँ कई लोगों ने अपने अलग-अलग विचार प्रस्तुत किए तो कई गंभीर मामले भी सामने आए हैं। राजस्थान के उदयपुर से नफीसा अटारी (Nafisa Atari) नामक एक स्कूल की अध्यापिका द्वारा पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने की घटना सामने आई है। इसके चलते इस अध्यापिका को नौकरी से निकाल दिया गया।

रविवार (24 अक्टूबर, 2021) को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस मौके पर भारत के कई क्षेत्रों में आतिशबाजी होने की घटनाएँ सामने आईं। इस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग समेत कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त कीं और इसकी कड़ी निंदा की थी।

राजस्थान के उदयपुर शहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जहाँ नीरजा मोदी स्कूल की एक अध्यापिका नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए व्हाट्सऐप पर स्टेटस साझा किया। इसमें उन्होंने  ‘We Won’ यानी कि ‘हम जीत गए’ लिखा।


इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ और इसके चलते नीरजा मोदी स्कूल द्वारा अध्यापिका को स्कूल से निकाल दिया गया। स्कूल ने इस मामले में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है।


बचाव करने आईं नफीसा 

अब इस मामले पर नफीसा अटारी सफाई पेश करती देखी जा सकती हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार के लोगों ने मैच देखते समय दो गुट बना लिए थे और वे अलग-अलग टीमों का समर्थन कर रहे थे। नफीसा ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं हो जाता कि वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं।

बता दें कि इस मामले में उदयपुर के डीएसपी महेंद्र पारीक ने कहा:

“मामले में आईपीसी की धारा 153B (राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने) के आधार पर उदयपुर के अंबा माता पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।”


बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने को लेकर 3 कश्मीरी छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।

इस मामले में क्षेत्र के एसपी ने बताया कि आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस के छात्रों के विरुद्ध उनके पास शिकायत आई थी, जिसमें यह बताया गया कि ये तीनों लोग व्हाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान की टीम की वाहवाही ही कर रहे थे। मामले को लेकर जगदीशपुरा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy