देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले आँकड़े बता रहे हैं कि हाल ही में आने वाले कोरोना के अधिकतर मामले नए वेरिएंट ओमीक्रोन के हैं। नए साल के जश्न के बाद गोवा और बंगाल जैसे कई राज्यों में यह आँकड़ा 10% की दर से बढ़ता दिखा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज सोमवार (3 जनवरी, 2022) को कोरोना संक्रमण के 4000 हजार मामले सामने आ सकते हैं। पिछले दो दिनों में दिल्ली में जितने भी केस सामने आए हैं उनमें से 84% मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं।
चीन की वुहान लैब से निकलने वाला कोरोना वायरस अब रूप बदल बदलकर दुनियाभर में महामारी फैला रहा है। जहाँ गत वर्ष वायरस की दूसरी लहर भारत में महामारी लाई थी, वहीं अब डेल्टा के बाद इस वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट पुनः संक्रमण के नए मामले सामने ला रहा है और इसे भारत में कोरोना की तीसरी लहर भी बताया जा रहा है।
इसी कड़ी में गोवा से सोमवार (3 जनवरी, 2022) को नए 388 मरीज़ों के साथ मामलों में 10% का उछाल देखने को मिला। गोवा में अब कुल 1671 कोरोना वायरस के मामले हैं। बताया जा रहा है कि यह उछाल क्रिसमस और नए साल के समारोह और जश्न के कारण आया है।
राज्य से एक वीडियो भी सामने आया था, जो गोवा के बागा बीच का बताया जा रहा था। इसमें लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है जो कोरोना के नियमों को ताक पर रखते हुए बाज़ारों में घूम रहे हैं।
राज्य में 26 जनवरी तक दसवीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं 11वीं और 12वीं के छात्रों को कोरोना का टीका लगवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसके बाद ही वे स्कूल जा पाएँगे।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई से गोवा जाने वाले एक जहाज़ के करीब 2000 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
गोवा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की हालत भी खासी खराब है। यहाँ शनिवार को 4,500 से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही मामले 12.02% की दर से बढ़े हैं। बता दें कि राज्य में 31 दिसंबर को भी 3,451 नए मामले सामने आए थे।
अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 23 राज्यों में लगभग 1500 से अधिक केवल ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र (460), इसके बाद दिल्ली (351), इसके बाद गुजरात से 136 मरीज़ आए हैं। तमिलनाडु और केरल से भी वायरस के इस वेरिएंट 117 और 109 मामले सामने आए हैं।