भगत सिंह का किरदार निभाने वाले गालीबाज सिद्धार्थ का साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक कमेंट

10 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल और नविका कुमार पर किए भद्दे ट्वीट

बहुचर्चित हिंदी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से चर्चा में आए अभिनेता सिद्धार्थ अक्सर भाजपा और उसके समर्थकों का विरोध करते नज़र आते हैं, परंतु इस बार वे इस घृणा में कुछ ज़्यादा ही आगे निकल गए। उन्होंने बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और अन्य महिलाओं को लेकर भद्दे ट्वीट किए। सिद्धार्थ पर इसे लेकर कार्रवाई की माँग भी हो रही है।

कुछ दिनों पहले पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने के कारण उनका काफिला फिरोज़पुर जाते समय एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फँसा रहा । यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया में खासा चर्चा का विषय बना था और कई लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंता भी ज़ाहिर की थी।

इसी मामले में ओलंपिक पदक विजेता और बैडमिंटन खेल की चैंपियन साइना नेहवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट लिखा और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।


साइना के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ ने कोट ट्वीट करते हुए अपनी अभद्रता का उदाहरण पेश किया। सिद्धार्थ ने इस ट्वीट में साइना को रिहाना बताते हुए लिखा ‘Subtle cock champion of the world… Thank God we have protectors of India.

जिसका हिंदी अर्थ है- “दुनिया की छोटी कॉक चैंपियन… ईश्वर का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।” गौरतलब है कि ‘अंग्रेजी की आम बोलचाल’ में ‘कॉक’ शब्द का इस्तेमाल पुरुषों के जननांग के लिए किया जाता है।

भारी आलोचना, NCW प्रमुख ने लिया संज्ञान 

सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर जहाँ एक और ओर आम लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए ट्वीट किए, वहीं इस ट्वीट को महिलाओं के प्रति अपमान बताते हुए सिद्धार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की भी माँग भी होने लगी। कई बहुचर्चित लोगों ने सिद्धार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है।

रक्षा मामलों के जानकार अभिजीत अय्यर मित्रा ने सिद्धार्थ की इस हरकत पर उन्हें घिनौना और घटिया बताया और उनके द्वारा किए गए पुराने कुकृत्यों को भी उजागर किया।





लोगों के भारी विरोध के बाद नेशनल कमिशन फॉर वूमन (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को टैग किया और लिखा:

“इस आदमी को सबक सिखाना आवश्यक है। ट्विटर इंडिया, इस व्यक्ति का खाता अभी भी मौजूद क्यों है? मामले को संबंधित पुलिस के पास ले जाया जा रहा है।”

नेशनल कमीशन फॉर वूमन ने इस मामले को महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार बताते हुए इसकी निंदा की और महाराष्ट्र के डीजीपी से तत्काल जाँच की माँग करते हुए एफआईआर करने का भी अनुरोध किया।

कमीशन ने सिद्धार्थ द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए उनके विरुद्ध कड़े दंड की भी माँग की है।



कार्रवाई के भय से सिद्धार्थ इस पूरे मामले पर सफाई देते नज़र आए और उन्होंने बात को गोलमोल करते हुए कहा कि यह ‘कॉक एंड बुल’ के सन्दर्भ में किया गया ट्वीट था, जिसकी मंशा कुछ भी अनुचित कहने की नहीं थी। हालाँकि सिद्धार्थ ने साइना से इस विषय में माफी नहीं माँगी।

साइना ने भी दी प्रतिक्रिया 

पूरे विवाद को लेकर जब साइना नेहवाल से उनकी प्रतिक्रिया माँगी गई तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा:

“सिद्धार्थ के कहने का क्या मतलब था यह मुझे नहीं पता। मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी पर वह (ट्वीट)सही नहीं था। वे अपनी बात को सभ्य शब्दों में भी कह सकते थे परंतु जैसा कि साफ है कि ट्विटर पर इस तरह की शब्दावली से और टिप्पणियाँ करने पर ही आप चर्चा में आते हैं।”


बता दें कि सिद्धार्थ ने इस प्रकार की आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग केवल साइना नेहवाल के लिए ही नहीं बल्कि टाइम्स नाओ की एंकर नविका कुमार के लिए भी किया। नविका की प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट पर भी सिद्धार्थ ने उन्हें ‘स्टूलकिट’ कहकर अपमानित किया और लिखा कि वह अवश्य ही दुर्गंध उठाएँगी।


सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उनकी खासी आलोचना की है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: