पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब पर आक्रमण और तोड़फोड़ ने भारत और आस-पास के देशों में भी खूब सुर्खियाँ बटोरीं थीं। इस विषय में सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता राजेंद्र मोहन सिंह चिन्ना ने घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी इस विषय में कार्रवाई की माँग की।
भारत के दोनों पड़ोसी देशों, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय पर एक लंबे समय से अत्याचार चल रहे हैं। जहाँ एक ओर बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पांडालों में तोड़फोड़ होती है और हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार होता है, वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ-साथ सिखों पर भी अत्याचार जारी हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आने वाले काशमोर ज़िले में गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब स्थित है। इसी गुरुद्वारे में शनिवार (27 नवंबर, 2021) को यह नृशंस घटना हुई, जब कुछ अनजान लोग गुरुद्वारे में घुस गए और उन्होंने वहाँ उपद्रव किया और सामान के साथ तोड़फोड़ भी की।
इस विषय में चिन्ना ने बताया कि गुरुद्वारे में रखी पवित्र पुस्तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ कर जमीन पर फैला दिए गए जिसके साथ ही इन उपद्रवियों ने गुरुद्वारे की गुल्लक यानी दानपात्र से डेढ़ लाख रुपए भी चुरा लिए।
चिन्ना ने कहा कि अब तक पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक और उनके पूजा-पाठ के स्थल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा:
“यह पहली घटना नहीं है जो सिखों के पवित्र स्थल पर हमला हुआ है। अब पाकिस्तान में सिखों के धर्म स्थलों पर हमले और तोड़फोड़ एक दिनचर्या बन गई है।”
चिन्ना ने इसे दुनियाभर के सिख समुदाय के लोगों के लिए पीड़ादायक बताते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान से इस विषय में बातचीत करने का आग्रह किया।
चिन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा:
“मैं पाकिस्तान के सिंध प्रांत के काशमोर ज़िले की तहसील करमपुर में ग्राम कोट मीर बदन खान बजरानी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब में हुए बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। यहाँ गुरुद्वारे की गुल्लक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए भी लूट लिए गए।”
चिन्ना ने इस ट्वीट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और भारतीय प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया।