पंजाब: खंडित हालत में सड़क पर मिली गीता, मंदिर में मूर्तियों से बेअदबी, पवित्र हिंदू धर्म ग्रंथों को अपमानित करने की 2 दिन में 2 घटनाएँ

23 दिसम्बर, 2021 By: DoPolitics स्टाफ़
लुधियाना में पवित्र हिदू ग्रंथ गीता की बेअदबी का मामला सामने आया है

पंजाब में चुनाव पूर्व माहौल खराब करने के प्रयासों के तहत ‘बेअदबी’ की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों श्री गुरु ग्रंथ साहब की ‘बेअदबी’ और लिंचिंग की घटनाओं के सामने आने के बाद अब हिंदू धर्म ग्रंथों और मूर्तियों की बेअदबी की दो घटनाएँ सामने आई हैं।

पहली घटना मंगलवार (20 दिसंबर, 2021) की है, जिसमें लुधियाना में हिंदू धर्म ग्रंथों की बेअदबी की गई। घटना के अनुसार पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे हिंदू धर्म ग्रंथ के खंडित कर फेंक दिए गए।

हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुँचकर इस मामले पर भारी रोष जताया। पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने स्थित प्राचीन शिव मंदिर के नजदीक एक पीपल का पेड़ है, जहाँ पर हिंदू धार्मिक ग्रंथ गरुड़ पुराण, श्रीमद्भागवत गीता और कुछ अन्य हिन्दू धर्मग्रंथ खंडित अवस्था मे पड़े होने की सूचना पर हिन्दू संगठन मौके पर पहुँचे।


हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर फेंके गए ग्रंथों को उठाया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को दी। माहौल बिगड़ने की आशंका से सूचना मिलते ही एडीसीपी अश्विनी गोतियाल और एसीपी नरेश बहर मौके पर पहुंचे और खंडित धर्म ग्रंथों को अपने कब्जे में ले लिया।

हिंदू धर्म ग्रंथों की बेअदबी से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पंचायत करके और ऐलान किया कि यदि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे इसके खिलाफ आंदोलन और पंजाब बन्द की घोषणा करेगें। पवित्र हिदू ग्रंथ गीता की हुई बेअदबी के विरोध में बुधवार को हिदू तख्त की ओर से रोष प्रदर्शन किया गया।

हिंदू तख्त की ओर से कहा गया है कि गीता का हिदू धर्म में सर्वोच्च स्थान है। चुनाव पूर्व सोची समझी साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने तथा भाईचारे के साथ को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

संगठनों ने माँग की कि पंजाब सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच करवा के हमारे धर्म ग्रन्थों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। एडीसीपी अश्वनी गोतियाल ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाया जा रहा है कि यहाँ धर्म ग्रंथ किसने फेंके हैं।

मन्दिर में घुस कर मूर्तियों से बेअदबी, चोरी किए गहने

गत एक सप्ताह से पंजाब में धार्मिक बेअदबी के मामलों में वृद्धि हुई है। बड़ी घटनाओं में श्री हरिमंदिर साहिब और उसके बाद कपूरथला के निजामपुर के गुरूद्वारा में बेअदबी की बड़ी घटनाएँ हो चुकी हैं। इन दो घटनाओं में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया है।

इस बीच हिंदू धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी की घटनाएँ भी बढ़ने लगी हैं। एक दिन पूर्व ही बुधवार पंजाब के लुधियाना में हिन्दू धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के बाद दूसरे ही दिन अजनाला शहर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी तथा मूर्तियों के साथ बेअदबी की घटना हुई है।

बुधवार (21 दिसंबर, 2021) की देर रात अज्ञात लोगों ने मंदिर के दरवाजे तोड़ कर न सिर्फ सोने के गहनों, नकदी व अन्य सामान की चोरी की, बल्कि मूर्तियों की बेअदबी भी की।

मौके पर पहुँचे डीएसपी अजनाला जसवीर सिंह ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें उचित सजा दिलाई जाएगी।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: