ऐसे ही बढ़ी दुनिया में काफिरियत, तुम्हें मर जाना चाहिए: सारा अली खान के केदारनाथ जाने से भड़के कट्टरपंथी

02 नवम्बर, 2021
सारा अली खान ने साझा की केदारनाथ की तस्वीरें, इस्लामियों ने कहा- अपना नाम बदल लो

बहुचर्चित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) को इस्लामी कट्टरपंथी उनकी पहचान को लेकर निरंतर निशाना बनाते ही रहते हैं। एक ऐसा ही उदाहरण कुछ लोगों ने हाल ही में पेश किया जब सारा अली खान के कुछ तस्वीरों पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने खूब गाली-गलौज की और नफरत फैलाई।

लगभग हर वर्ष शाहरुख खान समेत कई मुस्लिम अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को गणपति विसर्जन से पहले घर में गणपति रखने को लेकर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब गालियाँ दी जाती हैं। उन्हें यह भी कहा जाता है कि वो मुसलमान ही नहीं हैं। चर्चित अभिनेत्री सारा अली खान के साथ आने वाले त्योहार दिवाली के मौके पर भी कुछ ऐसी ही अभद्रता का उदाहरण देखा जा रहा है।

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार (1 नवंबर, 2021) को कुछ तस्वीरें साझा कीं। इनमें वे बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ उत्तराखंड के केदारनाथ धाम और अन्य मंदिरों के परिसर में घूमती देखी जा सकती हैं।

इस तस्वीर के साथ सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, “वापस वहीं, जहाँ से सब आरम्भ हुआ।”

सारा अली खान


सारा द्वारा तस्वीरें साझा करने के कुछ समय बाद ही कई कट्टर इस्लामी समर्थक उनकी प्रोफाइल पर टूट पड़े और अभद्र टिप्पणियाँ प्रारंभ कर दीं।

इनमें से अधिकतर लोगों का कहना था कि सारा एक मुसलमान हैं और उन्हें इस तरह हिंदुओं के तीर्थ स्थलों पर जाते हुए शर्म आनी चाहिए। कई लोगों ने उन्हें काफिर कहते हुए नाम बदल लेने तक की भी सलाह दे डाली।


मोहम्मद सोनू खान नाम के एक इन्स्टाग्राम यूजर ने लिखा है,

“तुम लोगों के चलते ही दुनिया में काफ़िरियत बढ़ती जा रही है। तुम लोगों को मर जाना चाहिए…. मुस्लिम के नाम पे कलंक हो।”

कई अभिनेता-अभिनेत्रियाँ बने हैं नफरत के शिकार  

बता दें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब सारा ने इस प्रकार किसी मंदिर या हिंदू तीर्थ स्थल पर जाकर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। वे कई अवसरों पर ऐसा करती रहती हैं और हर बार ही कट्टर इस्लामी उनकी तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणियाँ करने के साथ-साथ उनकी मुस्लिम पहचान को निशाना बनाकर हमले करने से बाज़ नहीं आते हैं।

सारा अली खान पटौदी के सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। बता दें कि अमृता सिंह और सैफ अली खान का वर्ष 1991 में विवाह हुआ था और सारा वर्ष 1995 में पैदा हुईं। इसके 9 वर्षों बाद दोनों का 2004 में तलाक भी हो गया था।

सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्रता झलकने वाली सारा अकेली नहीं हैं। वर्ष 2019 में शाहरुख खान द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति की प्रतिमा की तस्वीरें साझा की गई थीं। इन तस्वीरों पर भी लोगों ने शाहरुख पर भी निशाना साधा और उनकी मुस्लिम पहचान को लेकर उन्हें लानतें देते हुए उनपर शर्मिंदा होने जैसी टिप्पणियाँ की थीं।




सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं:


You might also enjoy