राजस्थान: Video वायरल होने पर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, हाफिज व एक अन्य पर आरोप

11 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

राजस्थान के भरतपुर ज़िले से एक बलात्कार पीड़ित नाबालिग की आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस 16 वर्षीय नाबालिग के साथ पास के ही गाँव के दो युवकों ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद दोनों ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने भी के कारण आत्महत्या कर ली। पीड़िता के घरवालों ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध कैथवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

राजस्थान के भरतपुर ज़िले के एक गाँव में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ हाफिज़ और मनीष नामक दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दरअसल 10 दिन पहले जब यह नाबालिग किशोरी खेत में काम कर रही थी तो पास ही के खोरा गाँव के रहने वाले हाफिज़ और मनीष आए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस घिनोने कृत्य के बाद दोनों ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के साथ कुछ फोटो भी खींच लिए और मौके पर से फरार हो गए।

आरोपितों ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। भय के कारण पीड़ित किशोरी ने घटना के बारे में किसी से कोई शिकायत नहीं की। कुछ समय बाद आरोपितों द्वारा पीड़िता की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर दी गईं। जब पीड़िता के गाँव के लोगों ने तस्वीरें देखीं तो इस विषय में उसके पिता से बात की।

पीड़िता की मौत, आरोपित फरार 

पिता ने पूरे मामले को लेकर बेटी से बातचीत की तो उसने अपने साथ हुई घटना पिता से साझा की, जिसके बाद उसके पिता ने कहा कि वे इस विषय में लड़कों से उनके गाँव जाकर बात करेंगे। जब सोमवार (10 जनवरी, 2022) को पीड़िता के पिता खोरा गाँव की ओर गए तो पीड़िता ने ज़हर खा लिया। 

परिजन उसे लेकर फौरन अस्पताल पहुँचे जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर भेज दिया गया। अलवर के अस्पताल ले जाने के दौरान ही पीड़िता की जान चली गई। सोमवार की दोपहर को ही उसके शव को गाँव वापस लाया गया।

पूरी घटना को लेकर पुलिस को खबर की गई, जिसके बाद पुलिस मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों  के विरुद्ध कैथवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल वे मामले को लेकर जाँच कर रहे हैं परंतु आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: