'अन्नदाताओं' ने क्यों फैलाई राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की झूठी खबर: जानिए पुलिस ने क्या कहा

26 जून, 2021
सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत कि गिरफ्तारी को लेकर चर्चा गर्म हैं

किसान नेता राकेश टिकैत की अगुआई में आज (26 जून ,2021) तथाकथित किसान देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच किसान संगठनों ने राकेश टिकैत की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की फर्जी खबर उड़ा दी। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनकारी किसान समूहों ने अपने आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर विरोध का आह्वान किया था। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर मौजूद किसान आज ‘खेती बचाओ दिवस’ मना रहे हैं।

इस बीच किसान संगठन किसान एकता मोर्चा ने राकेश टिकैत की गिरफ्तारी का फर्जी ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में दावा किया गया कि किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है।


दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों के इस दावे को तत्काल खारिज किया। तुंरन्त ही DCP दिल्ली पुलिस की तरफ से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर को गलत बताते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी कर दी।


बता दें कि किसान आंदोलन की आड़ में हिंसा की आशंका के खुफिया एजेंसियों के अलर्ट पर दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं किसान नेताओं द्वारा राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की फर्जी अफवाह कहीं किसानों को भड़का कर फिर से दंगा फैलाने की साजिश तो नहीं थी?

जिस वक्त किसान संगठन राकेश टिकैत की गिरफ्तारी के ट्वीट कर रहे थे, ठीक उसी वक्त राकेश गाज़ियाबाद में ट्रैक्टर में बैठे दिखाई दे रहे हैं।


कुछ देर बाद ही गाजियाबाद पुलिस ने भी राकेश टिकैत के गाजियाबाद में होने की पुष्टि की और उनके गिरफ्तारी की खबर को आधारहीन बताया।


ज्ञात हो कि आंदोलनरत किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और CISF को चेतावनी जारी की थी। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने आगाह किया था कि पाकिस्तानी समूहों द्वारा इस आन्दोलन के बीच हिंसा भड़काने का काम किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस, हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ और अन्य संबंधित एजेंसियों को लिखे एक पत्र में, ख़ुफ़िया एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई लोगों एवं सुरक्षाबलों को उकसाकर 26 जून को होने वाले किसानों के विरोध में हिंसा भड़का सकती है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: