राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक एक 27 वर्षीय स्वयंसेवक को केरल के पलक्कड़ ज़िले में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार दिया गया। भाजपा द्वारा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के लोगों को इस व्यक्ति की मौत का आरोपित बताया है।
वामपंथियों और इस्लामी समूहों द्वारा अक्सर केरल और अन्य कई दक्षिण भारतीय राज्यों से RSS के लोगों के साथ मुठभेड़ की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। इनमें कई बार कुछ स्वयंसेवकों की जान जाने की भी वारदातें सामने आई हैं। ऐसा ही कुछ समाचार सोमवार (15 नवंबर, 2021) को केरल के पलक्कड़ ज़िले से आया।
पुलिस की मानें तो 27 वर्षीय संजीत को सुबह के 9 बजे उनके पत्नी के सामने कुछ लोगों द्वारा सड़क पर पीट-पीटकर जान से मार डाला गया। यह घटना उस समय हुई जब संजीत अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर काम पर छोड़ने जा रहे थे।
जिन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वे मौके पर से फरार हो गए। घटना के बाद संजीत को तुरंत ही पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु घाव गंभीर होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर जाँच प्रारंभ हो गई है और पुलिस मौके पर से भागने वाले आरोपितों को ढूँढने में जुटी है। वहीं इस पूरी वारदात में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के लोगों का नाम सामने आ रहा है।
बता दें कि SDPI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नामक इस्लामी संगठन की ही एक शाखा है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया जा चुका है और इस पर विभिन्न अवसरों पर प्रतिबंध भी लगा है।
पूरे मामले को लेकर राज्य में विपक्षी दल भाजपा द्वारा इसका भारी विरोध जारी है। भाजपा वालों का कहना है कि SDPI के हत्यारे पहले से ही संजीत के पीछे लगे थे और उन्होंने मौका देखकर जानबूझकर उन्हें उनकी पत्नी के सामने पीट-पीटकर मार डाला।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन ने इसे ‘योजनाबद्ध हत्या’ का नाम दिया है साथ ही ऐसी घटनाओं को कानूनी व्यवस्था और राज्य सरकार एवं प्रशासन की नाकामी बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:
“मैं भाजपा कार्यकर्ता श्री संजीत की SDPI के आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूँ। वे पलक्कड़ के मम्बरम के रहने वाले थे। राज्य में इस्लामी तत्वों और सत्ताधारियों के बीच एक अपवित्र गठजोड़ चल रहा है। मैं मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से यह आग्रह करता हूँ कि पूरे मामले के आरोपितों को हिरासत में लिया जाए।”
सुरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा:
“यह SDPI द्वारा पिछले 10 दिनों में की गई दूसरी हत्या है। CPM सरकार आरोपितों का बचाव कर रही है। मामले के आरोपित CPM के साथ ताल्लुक रखते हैं। राज्य में CPM और SDPI के बीच साँठगाँठ चल रही है।”