BJP वाले चू*या हैं, चू*यागिरि करते हैं: 'हरामखोर' टिप्पणीकार संजय राउत की भाषा पर महिला कार्यकर्ता ने दर्ज की FIR

13 दिसम्बर, 2021
राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किया अपशब्दों का प्रयोग, एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र से शिवसेना के सांसद और ‘हरामखोर’ टिप्पणीकार संजय राउत के विरुद्ध दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है। संजय राउत पर भाजपा के सदस्यों और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने के आरोप लगे हैं।

महाराष्ट्र से शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत अक्सर अपनी तीखी और बेतुकी बयानबाज़ी को लेकर जाने जाते हैं। राउत ने कुछ समय पूर्व बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी। अब शिवसेना सांसद पर भाजपा पर निशाना साधने के कारण कार्रवाई हुई है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार (9 दिसंबर, 2021) को राउत के विरुद्ध शिकायत हुई थी, जिसके बाद मंडावली थाने में रविवार (12 दिसंबर, 2021) को उनके विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कराई गई है। संजय राउत ने कुछ दिनों पहले एक मीडिया संस्था को साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

बता दें कि संजय रावत के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ले शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में संजय रावत के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘चूतिया’ कहकर बुलाने का आरोप लगा है। 



उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ‘चूतियागिरी’ कर रहे हैं। इस प्रकार की अभद्र भाषा को लेकर राउत के विरुद्ध आईपीसी की धारा 500 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा:

“दिल्ली के मंडावली पुलिस थाने में शिवसेना सांसद संजय राउत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 500 और 509 के तहत भाजपा सदस्यों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है, जिस कारण भाजपा महिला कार्यकर्ता द्वारा यह शिकायत दर्ज करी गई है।”

राउत के स्पष्टीकरण 

शिकायत में यह भी कहा गया कि राउत द्वारा की गई टिप्पणी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी महिलाओं के प्रति अपमानजनक थी। पूरे मामले में संजय राउत भी सफाई देते दिखे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा:

“दिल्ली में मेरे विरुद्ध की गई एकआईआर पूरी तरह से राजनीतिक है और यह मेरी आवाज़ दबाने के लिए की गई है। यह मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया गया है क्योंकि मेरे विरुद्ध सीबीआई, आईटी और ईडी का इस्तेमाल नहीं हो सका। मैं एक सांसद हूँ, और लोगों को मेरे विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित करना सही नहीं है।”


इस मामले में अपनी सफाई देते हुए संजय रावत ने 10 दिसंबर, 2021 को एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने न्यूज़लॉन्ड्री नामक मीडिया संस्था की एक वीडियो साझा की थी। इसमें एक कथित पत्रकार द्वारा ‘चूतिया’ शब्द की व्याख्या दी जा रही थी।


गौरतलब है कि इस से पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘हरामखोर लड़की’ कहने पर भी सोशल मीडिया शिवसेना सांसद संजय राउत की बहुत फजीहत हुई थी। उन्होंने अपनी इस टिप्पणी का भी बचाव किया था और बाद में कहा कि उन्होंने उन्हें कभी धमकी नहीं दी।

अपनी सफाई में उन्होंने यह भी कहा था कि हरामखोर का मतलब ‘नौटी’ होता है और यह गाली नहीं होती।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: