डू-पॉलिटिक्स की टीम को ‘समाचार मान्यता एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग’ (SMART) द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। SMART द्वारा डू-पॉलिटिक्स को यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘सीताराम गोयल अवॉर्ड फॉर शेकिंग दी ऐस्टाब्लिशमेंट अमंग सोशल मीडिया’ (Shri Sitaram Goel award for shaking the establishment among social media) श्रेणी में दिया गया है।
लगभग 8 महीने पूर्व ही डीजिटल मीडिया में कदम रखने वाले डू-पॉलिटिक्स ने चंद महीनों के भीतर ही सोशल मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया है। ‘डू-पॉलिटिक्स’ ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों की ग्राउंड रिपोर्टिंग से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था और वर्तमान में हमारी टीम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही है।
समाचार मान्यता एसोसिएशन ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SMART) संस्था द्वारा रविवार को डू-पॉलिटिक्स समेत कई मीडिया संस्थाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसमें डू-पॉलिटिक्स को ‘श्री सीताराम गोयल अवॉर्ड फॉर शेकिंग दी ऐस्टाब्लिशमेंट अमंग सोशल मीडिया’ से नवाज़ा गया। इसके साथ ही कई अन्य संस्थाओं जैसे – द स्ट्रिंग, ऑपइंडिया, सुदर्शन न्यूज़ को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डू-पॉलिटिक्स के सह-संस्थापक और प्रमुख संपादक अजीत भारती ने इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद देते हुए अपने विचार साझा किए।
उन्होंने लिखा:
“जब सुप्रीम कोर्ट जैसी बेकार संस्था के नकारेपन पर कोई नहीं बोल रहा था, तो हमने तय किया कि हमें यह खतरा उठाना होगा। परिणाम यह है कि आज हर कोई मुखर हो कर इस विषय पर बोलता है और न्यायपालिका को लताड़ता है। यह पहला पुरस्कार है ‘डू पॉलिटिक्स’ के लिए। मैं अपने पूरे दल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ।”
बता दें कि समाचार पोर्टल ऑपइंडिया को भी ‘बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग रिपोर्टिंग’ के लिए पुरस्कार मिला है। अजीत भारती ने ऑपइंडिया की पूरी टीम को भी इस अवसर पर बधाई दी। खासकर वर्ष 2020 की शुरुआत में दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों की ग्राउंड रिपोर्टिंग को लेकर उन्होंने पूरी टीम का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि मार्च, 2021 में डू-पॉलिटिक्स की शुरुआत करने से पूर्व अजीत भारती समाचार पोर्टल ऑपइंडिया में संपादक थे।
डू-पॉलिटिक्स के प्रमुख संपादक अजीत भारती ने अपनी पोस्ट में आगे यह भी कहा कि जब-जब उन्हें नीतियों और निर्णयों में समस्या दिखेगी तब तब वे न्यायपालिका, कार्यपालिका और सत्ता से भी प्रश्न पूछते रहेंगे।
बता दें कि डू-पॉलिटिक्स के यूट्यूब चैनल पर अब तक 117 वीडियो प्रकाशित हो चुके हैं और इस चैनल ने लगभग 3.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर अपने साथ जोड़ लिए हैं। वर्तमान में डू-पॉलिटिक्स टीम उत्तर प्रदेश चुनावों से पूर्व गाँव-गाँव जा कर ‘जनता को मूड’ जाँचने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि जिन सीताराम गोयल के नाम पर रखे गए इस पुरस्कार से डू-पॉलिटिक्स को सम्मानित किया गया है वे एक महान लेखक, इतिहासकार एवं राजनीतिक कार्यकर्ता रहे थे। 16 अक्टूबर, 1921 को हरियाणा के छारा गाँव में श्री सीता राम गोयल का जन्म हुआ था। उन्होंने ‘हिंदू टेंपल्स’, ‘हाऊ आई बिकेम अ हिंदू’ समेत कई किताबों का भी लेखन किया था।