गुजरात के तापी ज़िले में एक चर्च के 39 वर्षीय पास्टर पर एक 16 वर्ष की नाबालिग बच्ची का बलात्कार करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं पास्टर की पत्नी पर भी इस घिनौने अपराध की वीडियो और तस्वीरें खींच कर उस नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
चर्च के पादरियों द्वारा चर्च में ही रहने वाली नन और नाबालिग बच्चों के बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएँ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अब आम सी बन गई हैं। चर्च के पादरी न केवल इन घिनौने कृत्यों को अंजाम देते हैं बल्कि अपने रसूख का इस्तेमाल करके आसानी से इनकी सज़ा से भी बच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के तापी ज़िले से सामने आया।
गुजरात के तापी ज़िले के सोनगढ़ तालुका में आने वाले एक गाँव से पुलिस ने बलीराम कोकनी नामक एक पास्टर और उसकी पत्नी अनीता को गिरफ्तार किया।
दरअसल इन दोनों के विरुद्ध सोनगढ़ पुलिस थाने में मंगलवार (28 दिसंबर, 2021) को शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें एक नाबालिग बच्ची ने पास्टर पर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसकी पत्नी पर तस्वीरों और वीडियोज़ की सहायता से ब्लैकमेल कर धमकाने का आरोप लगाया।
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया:
“बच्ची चर्च में अपने घरवालों के साथ प्रार्थना के लिए आती थी। उसी समय आरोपित पास्टर की उस पर नज़र पड़ी और उसने बच्ची को अकेले में मिलने बुलाया। बच्ची ने यह भी कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया।”
बताया जा रहा है कि बच्ची ने यह आरोप भी लगाया है कि आरोपितों द्वारा उसे तस्वीरों और वीडियोज़ के माध्यम से ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया, परंतु पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी इस विषय में कोई ख़ास जानकारी नहीं है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को पुलिस ने बुधवार (29 दिसंबर, 2021) को स्थानीय न्यायालय में भी पेश किया। न्यायालय ने इन लोगों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि पीड़ित नाबालिग अपने माता-पिता के साथ खेतों में मजदूरी करती है और उसके साथ यह भयावह घटना इसी वर्ष मई के माह में हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो नाबालिग पास्टर और उसकी पत्नी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने पर इतना घबरा गई थी कि उसने पूरी घटना को लेकर शिकायत भी नहीं की। मामले की शिकायत मंगलवार को की गई, जिसके कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को धर लिया।