क्रिकेट टी-20 विश्वकप के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर लगातार कौतूहल की स्थिति बनी हुई है। जहाँ एक ओर कप्तान कोहली क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों की कप्तानी से हटाया जा रहा हैं, वहीं आने वाले मैचों में उनकी उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। इस मामले में कोहली ने बुधवार (15 दिसंबर, 2021) को मीडिया से बातचीत की और अपनी कप्तानी और आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज़ को लेकर भी कुछ बातें साफ़ कीं।
हाल ही में हुए टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान से भारत को मिली हार और उसके बाद सीरीज़ से भी बाहर हो जाने को लेकर क्रिकेट प्रेमी खासे निराश थे। अधिकतर लोग हार को लेकर टीम के कुछ सदस्यों के साथ-साथ कप्तान कोहली को भी ज़िम्मेदार बता रहे थे।
इसके बाद भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए जिनमें मुख्य तौर पर राहुल द्रविड़ को कोच का स्थान दिया गया और एकदिवसीय श्रृंखला और टी-20 प्रारूप की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को सौंपी गई।
बुधवार को कोहली ने मीडिया से बातचीत के दौरान लंबे समय से चल रहे समाचारों और कई अफवाहों पर भी रोशनी डाली और बताया कि वे आने वाली साउथ अफ्रीका सीसीज़ का हिस्सा होने वाले हैं। किसी प्रकार की भ्रांतियों पर ध्यान न दिया जाए।
कोहली ने आगे t20 की कप्तानी के विषय में कहा कि उन्होंने स्वयं t20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। उन्होंने जब यह बीसीसीआई को बताया था तो वहाँ भी इसे सकारात्मक ढंग से बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया गया।
कप्तानी के मुद्दे पर सवाल को लेकर कोहली ने कहा:
“बीसीसीआई के साथ मेरी बातचीत नहीं हुई और मैं आराम करना चाहता था। बैठक से डेढ़ घंटा पहले मुझसे संपर्क किया गया। इससे पहले हमारे बीच कोई संवाद नहीं हुआ। मुख्य चयनकर्ताओं ने टेस्ट की टीम को लेकर आपस में चर्चा की और 5 चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं एकदिवसीय श्रृंखला का कप्तान नहीं हूँ, जो कि ठीक है।”
नए कप्तान और दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा से विवाद को लेकर भी कोहली ने कहा कि उन दोनों के बीच में किसी प्रकार की अनबन जैसी स्थिति नहीं है।
बता दें कि बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा था कि टी-20 विश्वकप के लिए चुनी गई टीम मुख्यतः तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की चुनी टीम थी। सौरव गांगुली से विश्वकप टीम में अचानक जुड़े कई खिलाड़ियों के विषय में पूछा गया तो सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली इन खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहते थे।