3 सप्ताह जेल में बिताने के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे HC से मिली जमानत

28 अक्टूबर, 2021
आर्यन खान को NCB ने मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था

एनसीबी द्वारा ड्रग्स के मामले में पकड़े गए बहुचर्चित अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान (Aryan Khan) को 3 हफ्ते जेल में रहने के बाद अंततः न्यायालय द्वारा ज़मानत दे दी गई है। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

शनिवार (2 अक्टूबर, 2021) की रात को एक क्रूज़ शिप पर नार्कोटिक्स ब्यूरो (NCB) द्वारा छापा मारकर करीब 8 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दावा किया था कि इन लोगों के पास ड्रग्स और अन्य नशीला पदार्थ पाया गया है।

इन लोगों में शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी थे। इनमें अरबाज़ मर्चेंट समेत कई अन्य चर्चित हस्तियाँ भी शामिल थीं। इस मामले में आर्यन खान 2 अक्टूबर से ही पुलिस की हिरासत में थे। शनिवार को तीनों जेल से रिहा हो पाएँगे।


आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने जा रहे थे। क्रूज शिप पर एनसीबी के छापे में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर लिया गया था

आर्यन खान

3 हफ्तों में मिली ज़मानत

तीन हफ्तों बाद बुधवार (28 अक्टूबर, 2021) को बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा आर्यन को ज़मानत दे दी गई है। बता दें कि आर्यन खान खान का केस मुकुल रोहतगी द्वारा लड़ा जा रहा था। मुकुल रोहतगी बहुचर्चित वकील हैं और भारत के 14वें अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। 

आर्यन के वकील ने न्यायालय में दलील दी कि आर्यन के विरुद्ध 67 बयानों को छोड़कर पुलिस के पास कोई भी पुख्ता सुबूत नहीं है। आर्यन खान के साथ-साथ न्यायलय ने अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी ज़मानत दे दी है। पूरे कारणों के साथ न्यायालय कल विस्तृत आदेश सुनाएगा।

इस पूरे मामले में एमसीबी के अफसर समीर वानखेड़े कार्यवाई कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों में इस मामले ने कई राजनीतिक रंग भी लिए। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में समीर वानखेड़े की पत्नी और उनके पिता ने भी अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए थे।

इस मामले में बोलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी नाम सामने आए था। बताया जा रहा था कि आर्यन खान और अनन्या पांडे की व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में एक जगह आर्यन खान ने अनन्या से गाँजे को लेकर सवाल किया कि ‘क्या कुछ जुगाड़ हो सकता है?’ इसके जवाब में अनन्या ने लिखा था, “हाँ, मैं अरेंज कर दूँगी।”

मुंबई ड्रग मामले की जाँच कर रही एनसीबी ने अनन्या पांडे को शुक्रवार (22 अक्टूबर, 2021) दोपहर 2 बजे एजेंसी के सामने पेश होने को कहा। इसके पहले दिन अनन्या से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। यह दूसरी बार है जब उन्हें एनसीबी ने तलब किया।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: